आइओबी अधिकारियों ने सीएम से किया टीकाकरण का आग्रह, रसोई गैस के डिलीवरीमैन का भी हो टीकाकरण
उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू में भी बैंक तय किए गए समय पर खुल रहे हैं। वहीं, ऐसे वक्त में बैंक कर्मियों और अधिकारियों के कोरोना टीकारण की मांग उठने लगी है। इसके साथ ही रसोई गैस के डिस्ट्रीब्यूटर्स की मांग के मद्देनजर अब खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के आयुक्त ने समस्त जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर रआइओबी अधिकारियों ने सीएम से किया टीकाकरण का आग्रह, रसोई गैस के डिलीवरीमैन का भी होगा टीकाकरण
उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू में भी बैंक तय किए गए समय पर खुल रहे हैं। वहीं, ऐसे वक्त में बैंक कर्मियों और अधिकारियों के कोरोना टीकारण की मांग उठने लगी है। इसके साथ ही रसोई गैस के डिस्ट्रीब्यूटर्स की मांग के मद्देनजर अब खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के आयुक्त ने समस्त जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर रसोई गैस वितरकों और स्टाफ को टीके लगाने को कहा है।
इंडियन ओवरसीज बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के निजी आवास पर भेंट कर उनसे आईओबी कर्मचारियों के कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण का आग्रह किया। इंडियन ओवरसीज बैंक ऑफिसर एसोसिएशन की समन्वयक सुरभि सिंह के अनुसार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी देहरादून, जिला स्वास्थ्य अधिकारी देहरादून को लिखे पत्रों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि अब तक देश भर में लगभग 1200 बैंक कर्मियों की मौत कोरोना महामारी के चलते हो गई है।
कहा कि बैंक के लगभग 65 से 70 प्रतिशत कर्मचारी इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। ऐसी विकट परिस्थितियों में काम करने वाले बैंक कर्मचारियों एवं उनके परिजनों का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर फ्रंटलाइन वर्कर्स मानकर तथा शिविर लगाया जाए। साथ ही समय-समय पर बैंक की सभी शाखाओं को सैनिटाइज किया जाये। अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स की तरह बैंक कर्मचारियों के परिचय पत्र को ही कोविड- पास की मान्यता दी जाए। ताकि उन्हें ब्रांच तक आने में कठिनाई नहीं हो। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रतिनिधिमंडल को उपरोक्त विषयों के संबंध में त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री से भेंट के समय एसोसिएशन के महासचिव राजकुमार ठाकुर एवं मॉड्यूल सचिव यशपाल सिंह राणा भी उपस्थित रहे।
एलपीडी वितरकों और स्टाफ का भी किया जाए टीकाकरण
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, उत्तराखंड के आयुक्त सुशील कुमार ने समस्त जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर रसोई गैस वितरकों और स्टाफ को टीका लगाना सुनिश्चित करने को कहा है। जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा गया है कि एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर ऑफ इंडिया उत्तराखंड सर्किल के अध्यक्ष ने पत्र भेजकर उक्त मांग की थी। इस संबंध में अवगत कराना है कि एलपीजी आवश्यक सेवा के अन्तर्गत है। डिलीवरी मैन एंव ऑफिस स्टॉफ निरन्तर उपभोक्ताओं के सम्पर्क में रहते हैं।
इसी प्रकार डिलीवरी मैन लगभग प्रतिदिन 100 लोगों के संपर्क में आता है और इस दौरान पैसे एंव कूपन का आदान-प्रदान सामान्य प्रक्रिया है। ऑफिस स्टॉफ भी उपभोक्ताओं की दैनिक समस्याओं का समाधान करते हैं। ऐसी स्थिति में उक्त कार्मिकों के कोरोना के सुपर स्पेडर बनने की प्रबल संभावना होगी।
इसके दृष्टिगत वर्तमान में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण एंव संवेदनशीलता की गम्भीरता के दृष्टिगत एलपीजी वितरकों, डिलीवरी मैन एंव ऑफिस स्टॉफ को प्राथमिकता के आधार पर कोविड-19 वैक्सीनेशन लगाया जाना अति आवश्यक है। अतः अनुरोध है कि आपके जनपदों में कार्यरत एलपीजी वितरक, डिलीवरी मैन एंव ऑफिस स्टॉफ को प्राथमिकता के आधार पर कौविड-19 वैक्सीनेशन लगाये जाने के सम्बन्ध में यथा आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।