देशभर में प्लाज्मा थैरेपी से कोरोना के इलाज पर लगी रोक, जारी की गई नई गाइडलाइन
देश भर में कोरोना के संक्रमण से लड़ने के लिए अब आएदिन नई नई बातों के खुलासे हो रहे हैं। जहां पहले दावे किए जा रहे थे कि प्लाज्मा थैरेपी लोगों की जान बचाने में कारगार हो रही है, अब इस थैरेपी पर ही सवाल उठने लगे। अब इसे असरदार नहीं माना जा रहा है। इस बीचआईसीएमआर और एम्स ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इसमें प्लाज्मा थैरेपी पर रोक लगाने की बात भी की गई है।
मालूम हो कि पिछले साल से ही प्लाज्मा थेरेपी मरीजों को दी जा रही थी। अप्रैल महीने में शुरू हुई दूसरी लहर के दौरान इसकी मांग काफी ज्यादा बढ़ गई थी। हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स लगातार प्लाज्मा थेरेपी के असरदार नहीं होने की बात कहते आ रहे थे। आईसीएमआर ने प्लाज्मा थेरेपी को हटाने के फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि-कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी के उपयोग को प्रबंधन दिशा-निर्देश से हटा दिया गया है।
आईसीएमआर की नई गाइडलाइंस में कोविड मरीजों के इलाज को तीन भागों में बांटा गया है। इसमें हल्के लक्षण वाले मरीज, मध्यम लक्षण वाले और गंभीर लक्षण वाले मरीज शामिल हैं। हल्के लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है। मध्यम और गंभीर संक्रमण वाले मरीजों को क्रमश: कोविड वॉर्ड में भर्ती और आईसीयू में भर्ती करने के लिए कहा गया है।
मौत के आंकडे चिंताजनक
उधर, भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर कम होता नहीं दिख रहा है। मंगलवार 18 मई की सुबह केंद्रीय स्वस्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में अब तक सबसे ज्यादा 4329 लोगों की जान कोविड-19 की वजह से गई है। इस दौरान 263533 कोरोना वायरस के नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में अभी भी 3353765 कोरोना वायरस के सक्रिय केस हैं। भारत में अब तक कोरोना वायरस से 25228996 संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे मेंकोरोना वायरस से 422436 लोग ठीक हुए हैं। पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वह घटकर 14.09 फीसदी हो गई है। पिछले 24 घंटे में 1869223 टेस्ट हुए हैं।
पिछले एक सप्ताह के नए संक्रमित
यदि हम पिछले सात दिन की बात करें तो 17 मई को 281386, 16 मई को 311170, 15 मई को 326098, 14 मई को 343144, 13 मई को 362727, 12 मई को 348421, 11 मई को 329942 लोग नए संक्रमित मिले।
पिछले एक सप्ताह में हुई मौत
वहीं, 17 मई को 4106, 16 मई को 4077, 15 मई को 3890, 14 मई को 4000, 13 मई को 4120, 12 मई को 4205, 11 मई को 3876 लोगों की कोरोना से जान चली गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।