प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ने लगाया कोटद्वार में अवैध खनन का आरोप, सरकार से की रोक लगाने की मांग

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने पौड़ी जिले में कोटद्वार क्षेत्र में खोह नदी पर अवैध खनन का आरोप लगाया। उन्होंने मुख्य सचिव से अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की। इस संबंध में उन्होंने मुख्य सचिव को पत्र लिखा।
पत्र में कहा गया कि कोटद्वार स्थित पूर्वी खोह नदी में रेत-बजरी व पत्थरों के ट्रैक्टर- ट्रॉलियों में धड़ल्ले से खनन सामग्री भरी जा रही है। इस संबंध में उन्होंने कुछ वीडियो भी मुख्य सचिव को भेजे। साथ ही इस संबंध में पौड़ी के जिलाधिकारी को निर्देश देने की मांग की। उन्होंने कहा कि अवैध खनन के मामले की जांच कराकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।





