भारत में लगातार दूसरे दिन भी बढ़े नए कोरोना संक्रमित, उत्तराखंड में भी यही हाल
भारत में कुछ दिन राहत मिलने के बाद नए संक्रमितों की संख्या लगातार दो दिन से बढ़ने लगी है। यानी अभी भी भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है। 13 मई की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 362727 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 4120 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3710525 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 355181 लोग कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं। वहीं, इस दौरान 1864594 का कोरोना टेस्ट हुआ था। इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट 19.45 फीसद पहुंच गया है।
कुछ दिन राहत के बाद बढ़ने लगे नए संक्रमित
इससे पहले 12 मई को 348421, 11 मई को 329942, 10 मई को 366161, 9 मई को 403738, 8 मई को 401078, 7 मई को 414188, 6 मई को 412262 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए थे। यानी अब फिर कोरोना के नए केस बढ़ने शुरू हो गए हैं।
मौत का आंकड़ा भी चिंताजनक
वहीं, कोरोना से मौत की बात करें तो 12 मई को 4205, 11 मई को 3876, 10 मई को 3754, 9 मई को 4092, 8 मई को 4187, 7 मई को 3915, 6 मई को 3980 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड में लगातार दूसरे दिन बढ़े नए संक्रमित
उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। बुधवार 12 मई की शाम स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में मुताबिक पिछले 24 घंटे में 7749 नए कोरोना के संक्रमित मिले। साथ ही 7005 लोग स्वस्थ हुए और 109 लोगों की मौत हुई। ये लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। मंगलवार 11 मई को प्रदेश में 7120 नए संक्रमित मिले थे। साथ ही 118 लोगों की मौत हुई। रविवार नौ मई को सर्वाधिक 180 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, शुक्रवार सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। शनिवार आठ मई से नए संक्रमितों की संख्या कम होने लगी। इस दिन 8390 नए संक्रमित मिले थे। सोमवार 10 मई को 5541 लोग नए संक्रमित मिले थे और 168 की मौत हुई थी। लगातार तीन दिन नए संक्रमितों की संख्या घटने के बाद एक बार फिर से बढ़ने लगी है।
अब तक प्रदेश में नए संक्रमितों के मामले में तीन बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। वहीं, पहली बार नौ हजार का आंकड़ा शुक्रवार को पार हुआ था। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो बुधवार को 543 केंद्र में 38931 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। साथ ही कंटेनमेंट जोन बढ़कर 453 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। उत्तराखंड में 18 मई तक कोविड कर्फ्यू लागू है।
एक्टिव केस 77 हजार के पार
उत्तराखंड में अब कोरोना के एक्टिव केस 77082 हैं। अब प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 2646883 हो गई है। इनमें से 178459 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में 4123 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत का प्रतिशत 1.56 है।
सर्वाधिक संक्रमित दून में
बुधवार को सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून में मिले। देहरादून में 2352, उधमसिंह नगर में 924, हरिद्वार में 913, नैनीताल में 886, उत्तरकाशी में 592, पौड़ी में 427, टिहरी में 385, अल्मोड़ा में 305, रुद्रप्रयाग में 232, चमोली में 203, चंपावत में 200, पिथौरागढ़ में 173, बागेश्वर में 157 नए संक्रमित मिले।
453 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 453 स्थानों पर कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां लॉकडाउन की स्थिति है। ऐसे स्थानों में सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक गतिविधियां प्रतिबंधित हैं। वहीं, लोगों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। एक परिवार के एक सदस्य को आवश्यक वस्तु के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है। इन क्षेत्र में देहरादून में 78, हरिद्वार में 24, नैनीताल में 73, पौड़ी में 17, उत्तरकाशी में 80, उधमसिंह नगर में 90, चंपावत में 30, चमोली में 8, टिहरी में 21, रुद्रप्रयाग में 9, पिथौरागढ़ में 9, अल्मोड़ा में 11, बागेश्वर में 3 कंटेनमेंट जोन हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।