हरिद्वार के लक्सर में जमीन और पानी विवाद में फायरिंग, तीन की मौत, दस लोग घायल

उत्तराखंड में हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में एक गांव में जमीन और पानी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान फायरिंग होने से तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गई है, जबकि 10 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं। गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
घटना हरिद्वार के लक्सर के खेड़ीखुर्द गाँव की है यहां मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद भीषण खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया, दोनों पक्षो में पहले जमकर लाठी डंडे चले फिर अंधाधुंध गोलियां चली। संघर्ष में एक पक्ष के शहजान उर्फ कालू, हुसैन व कैफ नामक तीन लोगो की गोली लगने से मौत हो गई है। इसके अलावा दस लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जबकि दूसरे पक्ष के भी कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
सीओ विवेक कुमार और एसएसआई नितेश शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे, गाँव में भारी तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक खूनी संघर्ष के पीछे दोनो पक्षों मे खेतों की मेड को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।