स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से मिले कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना, रेमिडिसेर इंजेक्शन की आपूर्ति सुनिश्चित कराने की मांग
उत्तराखंड कांग्रेस के के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ ही डीएम से भेंट कर कोरोना अस्पताल में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से स्थापित कोविड19 कंट्रोल रूम के प्रभारी एवं पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज उत्तराखंड व राज्य की राजधानी देहरादून में कोविड19 की तैयारियों के सिलसिले में राज्य की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा, जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव से वार्ता की। साथ ही राजधानी देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनूप डिमरी से उनके चन्द्रनगर स्थित कार्यालय में जा कर भेंट की। उनसे राजधानी देहरादून में कोविड अस्पतालों में बेड,आईसीयू, वेंटीलेटरों की उपलब्धता व रेमिडिसेर इंजेक्शन की कमी के बारे में विस्तार से वार्ता की।
धस्माना ने स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा से कहा कि राज्य के प्रत्येक जनपद में कोरोना टेस्टिंग लैब स्थापित की जाए। क्योंकि जिस प्रकार से कोरोना की दूसरी लहर आयी है तो यह कोई निश्चित नहीं है कि इसका पीक कब आएगा। उसके बाद तीसरी लहर आएगी या नहीं इसके बारे में कोई वैज्ञानिक भविष्यवाणी नहीं है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग को भविष्य की तैयारी अभी से करनी चाहिए।
उन्होंने जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव से कहा कि राजधानी के कोविड अस्पतालों को आवश्यकतानुसार रेमिडिसेर इंजेक्शन की आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाय। धस्माना ने दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉक्टर स्याना से दून हॉस्पिटल के बारे में विस्तृत जानकारी ली। इसमें डॉक्टर स्याना ने उनको अवगत करवाया कि दून में वर्तमान में 370 बैड हैं और 350 मरीज भर्ती हैं। आईसीयू के 100 बैड हैं, जो सभी भरे हुए हैं। डॉक्टर स्याना ने बताया कि हस्पताल के पास 80 वेंटिलेटर हैं और जीवन रक्षक रेमिडिसेर इंजेक्शन की कोई कमी दून में नही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनूप कुमार डिमरी ने धस्माना को बताया कि उनके कार्यालय से जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशानुसार रेमिडिसेर इंजेक्शन की मॉनिटरिंग व वितरण कोविड हस्पतालों को उनकी मांग व उपलब्धता के अनुसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी राजधानी देहरादून के 10 कोविड हस्पतालों को पांच पांच रेमिडिसेर इंजेक्शन उपलब्ध कराई गई और भविष्य में भी उपलब्धता के व मांग के अनुसार उपलब्ध कराई जाएगी। धस्माना ने सीएमओ को कांग्रेस की ओर से स्थापित कोविड 19 कण्ट्रोल रूम की जानकारी दी व उनसे सहयोग की अपेक्षा की। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को किसी भी प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। धस्माना के साथ कांग्रेस नेता महेश जोशी व ललित भद्री भी उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।