काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड जाएंगे उत्तराखंड के मयंक, इस टीम का बनेंगे हिस्सा

उत्तराखंड में मूल रूप से उधमसिंह नगर के रुद्रपुर निवासी मयंक मिश्रा ने क्रिकेट में एक कदम और आगे बढ़ाया है। वह फिलाडेल्फिया क्रिकेट क्लब से काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड जाएंगे। मयंक मिश्रा उत्तराखंड टीम से रणजी खिलाड़ी भी हैं। वह 23 अप्रैल को रवाना होंगे।
मयंक हल्द्वानी की एक क्रिकेट एकेडमी से जुड़े हुए हैं। वह 2018 से उत्तराखंड क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। अब तक वे रणजी, सैयद मुश्ताक अली ट्राफी जैसी प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड की टीम से खेल चुके हैं। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मयंक बल्लेबाजी करते हुए कई अहम पारियां खेल चुके हैं। वह उत्तराखंड की टीम से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 में हैट्रिक लगाने वाले उत्तराखंड के पहले गेंदबाज हैं। इसके अलावा साल 2019 रणजी ट्रॉफ्री में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे।
इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट 17 अप्रैल से शुरू हो गई है। वह 13 अप्रैल को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। इसके बाद सात मई को अपना पहला काउंटी मुकाबला खेलेंगे। अगस्त तक काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। इसके बाद रणजी क्रिकेट कैंप के लिए उत्तराखंड क्रिकेट टीम के साथ जुड़ेंगे। मयंक ने बताया कि काउंटी खेलकर उन्हें नया एक्सपीरिएंस मिलेगा। इसके लिए वे काफी उत्साहित हैं।




