पूर्व मंत्री एवं सांसद बची सिंह रावत की तबीयत बिगड़ी, एयर एंबुलेंस से लाया गया एम्स
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद बची सिंह रावत की तबीयत बिगड़ने से उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। उन्होंने आज हेली एंबुलेंस के जरिये हल्द्वानी से एम्स लाया गया है। यहां उन्हें इमरजेंसी में भर्ती किया गया है। जहां विशेषज्ञ चिकित्सक उनकी देखभाल कर रहे हैं।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि चिकित्सकों द्वारा की गई शुरुआती जांच में पाया गया कि भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री बची सिंह रावत को सांस लेने में तकलीफ और उनके फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत है। उन्होंने बताया कि विभिन्न परीक्षण पूर्ण होने के बाद उन्हें उचित उपचार के लिए शीघ्र ही आईपीडी में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।
भगवान रावत जी को जल्द स्वस्थ करे