CISCE ने दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं की स्थगित, नई तारीख का जून में होगा ऐलान, 10वीं में परीक्षा जरूरी नहीं

कोरोना के खतरे को देखते हुए काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईसीएसई (ICSE) बोर्ड की 10वीं और आईएससी (ISC) बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है। पहले ये परीक्षाएं 4 मई से आयोजित होनी थीं। इन परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान जून के पहले सप्ताह में किया जाएगा।
10वीं के छात्रों के लिए परीक्षा देना अनिवार्य नहीं
बोर्ड द्वारा जारी सूचना के मुताबिक 10वीं के छात्रों के पास परीक्षा देना वैकल्पिक होगा। छात्र अगर चाहें तो बाद में लिखित परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। अगर वे परीक्षा देना नहीं चाहते तो बोर्ड अपने हिसाब से उनका मूल्यांकन करेगा। इसके अलावा 12वीं के छात्रों के लिए परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान जून के पहले सप्ताह में किया जाएगा।
सीबीएसई समेत कई बोर्ड परीक्षा को लेकर कर चुके बड़ा फैसला
इससे पहले सीबीएसई ने 10वीं की परीक्षा को रद्द और इंटरमीडिएट की परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया था। अब तक कई राज्यों के बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर चुके हैं। गुरुवार को केंद्र सरकार ने कोरोना के खतरे के मद्देनजर मेडिकल स्टूडेंट की NEET PG परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया था। अब तक देश की कई यूनिवर्सिटी भी अपनी परीक्षाओं को स्थगित कर चुकी हैं।
देश में कोरोना के हालत चिंताजनक
भारत में कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। एक बार फिर देश में कोरोना के सबसे ज्यादा केस दर्ज हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 217353 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए। साथ ही 1185 लोगों की मौत हुई है। एक दिन पहले गुरुवार को देशभर में एक दिन के 200739 नए कोरोना वायरस केस दर्ज किए गए थे। साथ ही 1038 मरीजों की इस घातक संक्रमण की वजह से मौत भी हुई थी। इसी के साथ भारत में अब तक दर्ज कुल कोविड केसों की तादाद 1,42,91,917 हो गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 1,185 मरीजों की कोरोनावायरस संक्रमण के चलते मौत भी हुई है, और देश में कोरोना से मरने वालों की कुल तादाद 1,74,308 हो गई है।
शुक्रवार को जारी आंकड़ों को जोड़ने पर अप्रैल माह के पहले 16 दिन में अब तक कुल 21,42,582 नए केस सामने आ चुके हैं, जबकि इस रोग से अप्रैल की इसी अवधि में कुल 11,840 मरीजों ने जान भी गंवाई है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।