डराने लगे हैं हरिद्वार में कोरोना के आंकड़े, दो दिन में संक्रमितों की संख्या 1002, कोरोना नियम कुंभ स्नान में डूबे
कुंभ मेला और लोगों की उमड़ती भीड़। शाही स्नान के साथ ही अन्य स्नानों में न तो सोशल डिस्टेंसिंग और न ही मुंह में मास्क। ऐसे में हरिद्वार में कोरोना के आंकड़ों में उछाल आने लगा है।
कुंभ मेला और लोगों की उमड़ती भीड़। शाही स्नान के साथ ही अन्य स्नानों में न तो सोशल डिस्टेंसिंग और न ही मुंह में मास्क। ऐसे में हरिद्वार में कोरोना के आंकड़ों में उछाल आने लगा है। दो ही दिन में हरिद्वार में कोरोना के नए 1002 संक्रमित मिले। ऐसे में स्थिति कैसे नियंत्रित होगी यह कहना मुश्किल है।
एक तरफ सरकार हरिद्वार कुंभ को लेकर अपनी पीठ थपथपा रही है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना के आंकड़े अब चिंता बढ़ाने लगे हैं। आंकड़ों की बात करें तो हरिद्वार में 12 अप्रैल को कोरोना के 408 नए संक्रमित मिले। अगले दिन 13 अप्रैल को 594 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। ऐसे में अब हरिद्वार जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 17843 हो गई है। इनमें 14817 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 2363 एक्टिव केस हैं और अब तक 176 मौत हो चुकी है। कंटेनमेंट जोन की बात करें तो हरिद्वार में फिलहाल छह कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां पूरी तरह लॉकडाउन है। वहां रहने वालों को घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है।
कोरोना के लिहाज से उत्तराखंड की स्थिति चिंताजनक
उत्तराखंड में कोरोना का इस साल का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ। मंगलवार 13 अप्रैल स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे के भीतर 1925 नए संक्रमित मिले। 13 की मौत हुई और 405 लोग स्वस्थ हुए। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 9353 हो गई है। उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 112071 हो गई है। इनमें से 98897 स्वस्थ हो चुके हैं। 1780 की मौत हो चुकी है। ये प्रदेश में कोरोना का दूसरा सर्वाधिक आंकडा है। इससे पहले 19 सितंबर को सर्वाधिक मामले सामने आए थे। तब एक दिन में 2078 मामलों का रिकार्ड दर्ज है। वहीं, प्रदेश में इस साल सर्वाधिक मौत दर्ज की गई। इससे पहले 18 दिसंबर को पंद्रह मौत हुई थी, जबकि 21 दिसंबर, 22 व दिसंबर 26 को मौत का आंकड़ा तेरह था।
कोरोना संक्रमितों की बात करें तो मंगलवार को सर्वाधिक 775 संक्रमित देहरादून जिले में मिले। हरिद्वार में 594, नैनीताल में 217, उधमसिंह नगर में 172 संक्रमित मिले। बढ़ते मामलों को देख प्रदेश के 54 स्थानों पर लॉकडाउन लगाया हुआ है। यहां बनाए कंटेनमेंट जोन में सख्त प्रतिबंध हैं।
नाइट कर्फ्यू में आधा घंटा की छूट, 54 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड के देहरादून में नगर निगम क्षेत्र, कैंट क्षेत्र और क्लेमंटाउन क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू है। इसमें अब सीएम तीरथ सिंह रावत के आदेश पर आधा घंटा की छूट दी जा रही है। यानी अब नाइट कर्फ्यू रात साढ़े दस बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा। वहीं, कंटेनमेंट जोन में देहरादून में 30, हरिद्वार में छह, नैनीताल में 17, पौड़ी में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।