सीएम तीरथ ने हरिद्वार कुंभ में तृतीय शाही स्नान ‘मेष संक्रांति’ और अम्बेडकर जयन्ती पर दी शुभकामनाएं, टूर ऑपरेटर ने दिए सुझाव

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हरिद्वार कुंभ में तृतीय शाही स्नान ‘मेष संक्रांति’ के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार महाकुंभ 2021 के प्रथम और द्वितीय शाही स्नान का आयोजन सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। हरिद्वार कुंभ 2021 में आयोजित शाही स्नान में संत समाज से लेकर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया। सभी राज्य सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। भगवान बदरी विशाल, बाबा केदार और गंगा मैया के आशीर्वाद से शाही स्नान भी सफलतापूर्वक संपन्न होगा, मुझे इसका पूर्ण विश्वास है।
सीएम ने कहा कि कुंभ मेले में तृतीय शाही स्नान के दौरान साधु-संतों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े, इसके लिए राज्य सरकार ने चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी है। कुंभ में व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए हर अखाड़े के स्नान का समय पहले से निर्धारित कर दिया गया है। इसके साथ ही अन्य श्रद्धालुओं के लिए भी अलग से स्नान की व्यवस्था की गई है। सभी सुरक्षा कर्मी, सफाई कर्मी, मेडिकल स्टाफ आदि अपना कार्य पूरी मुस्तैदी से कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने तृतीय शाही स्नान के लिए आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि कोविड को लेकर भारत सरकार द्वारा तय की गई गाइडलाइन का पालन अवश्य करें। सभी श्रद्धालु मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज भी करते रहें।
अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर दी शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भारत रत्न डॉ.भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। डॉ.भीमराव अम्बेडकर जयन्ती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि भारतीय लोकतंत्र में संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर का महत्वपूर्ण योगदान है। वे जीवन पर्यन्त मानवता की सेवा में समर्पित रहे। बाबा साहेब का यह सपना था, कि भारत में जातिवाद खत्म हो, सामाजिक समानता के अवसर हों, अधिकारों की रक्षा हो। हमारे संविधान में देश के प्रत्येक नागरिक को, चाहे वह किसी भी जाति, संप्रदाय या पंथ से हो, समानता का अधिकार प्राप्त है। यह बाबा साहेब की ही देन है।
टूर ऑपरेटर व पर्यटन व्यवसायियों ने सीएम के सामने रखा प्रस्ताव
टूर ऑपरेटर एसोसिएशन के साथ पर्यटन से जुड़ी अन्य कई संस्थाओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से देहरादून में उनके कार्यालय में पर्यटन की बेहतरी और आने वाली चार धाम यात्रा को सफल बनाये जाए के विषयों पर चर्चा की। यह बैठक कई संदर्भों में सार्थक रही।
सब संस्थाओं के तरफ से बिक्रम राणा ने साझा एजेंडा साकार के आगे रखा। इसमे अनुरोध किया गया कि सरकार चारधाम यात्रा और आने वाले सीजन के लिए पॉजिटिव मेसेज मीडिया के माध्यम से दे। उन्होंने कहा कि वैक्सिनेशन सब फ्रंटलाइन वर्कर्स को शीघ्र दिया जाए। इसमें ड्राइवर्स, गाइड्स, होटल वर्कर्स, धर्मशाला वर्कर्स, टूर ऑपरेटर, ट्रैवल एजेंट जो सीधे यात्री के संपर्क में आते हैं, उन्हें प्राथमिकता पर दिया जाए। जिससे आने वाला यात्री अपने को सुरक्षित पा सके। जिन लोगों को वैक्सिनेशन लग गया हो, उन्हें ट्रैवल करने में छूट दी जानी जाए। सरकार से यह भी मांग रखी की sop बनाने एवं टूरिज्म कि पॉलिसी बनाने में प्राइवेट स्टेक होल्डर्स की रायशुमारी ली जाए। उनके प्रतिनिधि भी इस प्रक्रिया का हिस्सा हो।
सरकार से यह भी अनुरोध किया गया कि आने वाले तीर्थ यात्री और पर्यटक की यात्रा सुखद और सुरक्षित हो। इसकी जिम्मेदारी सरकार सुनिश्चित करे। मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह भी लाया गया कि स्टेट की sop आने के बाद अलग अलग डीएम अपनी अलग गाइडलाइंस जारी कर देते हैं। जो कि टूरिज्म के लिए नेगेटिव मेसेज देता है। इस पर रोक लगनी चाहिए।
साथ ही मांग रखी कि टैक्सी गाड़ियों के लिए 1 वर्ष की टैक्स में छूट दी जाए। मीटिंग में टूर ऑपरेटर एसोसिएशन से अध्यक्ष बिक्रम राणा, दीपक भल्ला, नवीन मोहन, अंजित, टैक्सी मैक्सी एसोसिशन से चंद्रकांत शर्मा, राफ्टिंग एसोसिएशन से विक्रम कोटियाल, देव पोखरियाल, प्रशांत मैठाणी, तपोवन होटल एसोसिएशन से रवि भंडारी, लीज होटल एसोसिएशन से मयंक शर्मा एवं अन्य कई मेंबर्स इस मीटिंग में शामिल हुए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।