उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी, सोमवार को मिले 1334 नए संक्रमित, सात की मौत, 52 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी है। सोमवार 12 अप्रैल को 1334 नए संक्रमित मिले। ये संख्या इस साल की सबसे ज्यादा एक दिन के संक्रमितों की संख्या है। कल रविवार को 1333 संक्रमित मिले थे। सोमवार को सात लोगों की कोरोना से मौत हुई और 605 लोग स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब कंटेनमेंट जोन की संख्या 54 हो गई है। यहां लॉकडाउन वाली स्थिति है। वहीं, सोमवार को 581 केंद्र में 49242 टीके लगाए गए।
कोरोना के इस समय कुल एक्टिव केस 7846 हो गए हैं। अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 110146 हो गई है। इनमें से 98492 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1767 की अब तक मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में 554 मिले। हरिद्वार में 408, नैनीताल में 114 संक्रमित मिले।
54 स्थानों पर लॉकडाउन, देहरादून में नाइट कर्फ्यू
इस समय देहरादून नगर निगम, क्लेमंटाउन और कैंट क्षेत्र में रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है। वहीं, कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 54 है। इनमें देहरादून में 25, हरिद्वार में छह, नैनीताल में 19, टिहरी और पौड़ी में एक-एक कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इन क्षेत्र में एक तरह से लॉकडाउन है। किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। परिवार के एक सदस्य को ही आवश्यक वस्तु क्रय के लिए मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।