उत्तराखंड में 12 अप्रैल से बदलेगा मौसम, तीन दिन तक इन जिलों में होगी बारिश

उत्तराखंड में फिलहाल मौसम साफ है और गर्मी लोगों को तंग कर रही है। सुबह से ही मैदान और पहाड़ों में चटक धूप के चलते दिन तक तापमान उछाल मारने लगता है। वहीं, बार बार बिजली गुल होने से लोगों की परेशानी दोगुनी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक कल 12 अप्रैल से उत्तराखंड में फिर से मौसम बदलने जा रहा है। कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक 12 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं शाम से हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ होगी। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी बन रही है। अगले दिन 13 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले मे इसी तरह का मौसम रहेगा।
उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ होगी। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। शेष स्थानों पर मौसम साफ रहने का अनुमान है।





