आइआइटी रुड़की में मिले 29 और छात्र संक्रमित, कुल संख्या पहुंची 89
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की के 29 और छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद अब तक संस्थान के कोरोना पॉजिटिव छात्रों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है। इस समय संस्थान के कोटले भवन, कस्तूरबा भवन, विज्ञान कुंज, सरोजिनी भवन एवं गोविद भवन कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आइआइटी रुड़की भी इससे अछूता नहीं हैं। जिससे संस्थान परिसर में भय का माहौल है। बुधवार को आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में संस्थान के 29 छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। संक्रमित छात्रों में एक सहारनपुर कैंपस में क्वारंटाइन में रहने वाला छात्र भी शामिल है। इस छात्र को सहारनपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
वहीं, 88 छात्र आइआइटी रुड़की के गंगा भवन में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में हैं। इसके अलावा कुछ फैकल्टी को भी कोरोना संक्रमण हुआ है। वहीं सीईसी (अनवरत शिक्षा केंद्र) व केआइएच (खोसला इंटरनेशनल हाउस) को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। संस्थान की मीडिया सेल प्रभारी सोनिका श्रीवास्तव ने बुधवार को 29 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। इन दिनों आइआइटी रुड़की कैंपस में तीन हजार छात्र हैं। ऐसे में प्रशासन की चिंता स्वाभाविक है।
कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आइआइटी रुड़की में एक कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। मरीजों की संख्या को देखते हुए अब एक और कोविड केयर सेंटर बनाने की तैयारी है। इसके लिए सिविल अस्पताल प्रशासन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार को पत्र लिखा है।
उत्तराखंड में एक दिन में 11 सौ से ज्यादा मरीज
उत्तराखंड में बुधवार सात अप्रैल को भी कोरोना का धमाका हुआ। एक दिन में इस साल सबसे ज्यादा संक्रमित मिले। 1109 नए संक्रमित मिले और स्वस्थ होने वाले मात्र 88 हैं। पांच लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं, प्रदेश में कुल 27 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां लॉकडाउन वाली स्थिति है। उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 4525 हो गई है। वहीं, अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 104711 है। इनमें से 96735 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 1741 की कोरोना से मौत हो चुकी है। सर्वाधिक संक्रमित देहरादून में 509, हरिद्वार जिले में 308 व नैनीताल जिले में 113 मिले।
27 स्थानों पर लॉकडाउन
उत्तराखंड में अब 26 स्थानों पर लॉकडाउन की स्थिति है। इनमें देहरादून में 17, हरिद्वार में 4, नैनीताल में 5, टिहरी जिले में एक कंटेनमेंट जोन है। ये कंटेनमेंट जोन एक साथ ज्यादा कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के घर के आसपास के इलाके हैं। यहां पूरी तरह से लॉकडाउन है। यहां लोगों के घरों से निकलने की मनाही है। आवश्यक वस्तु के लिए भी परिवार के एक सदस्य को मोबाइल वेन तक जाने की अनुमति है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।