तलाकशुदा महिला से रखा शादी का प्रस्ताव, डेढ़ साल तक किया दुष्कर्म, शादी की बात पर धमकाने के लिए दो युवक भेज दिए घर

एक तलाकशुदा महिला को भावुक करते एक युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा। फिर शादी के नाम पर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। आरोप है कि डेढ़ साल तक उससे दुष्कर्म करता रहा। जब शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने दो युवकों को धमकाने के लिए उसके घर भेज दिया। अब महिला ने देहरादून के रायपुर थाने में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। महिला ने युवक से खुद को और अपने पुत्र को खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
रायपुर पुलिस के मुताबिक सहस्रधारा रोड निवासी एक महिला ने युवक पर दुष्कर्म के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की। बताया कि वर्ष 2017 में उसका तलाक हुआ था। जून 2019 में महिला की मुलाकात अमित राणा निवासी एमडीडीए कॉलोनी रायपुर से हुई। वह महिला का पुराना दोस्त भी था। अमित ने महिला को बताया कि वह भारतीय मृदा संरक्षण विभाग में कार्यरत है। बातचीत के दौरान महिला ने अमित को जब अपनी पिछली जिंदगी के बारे में बताया तो अमित ने उसके सामने विवाह का प्रस्ताव रख दिया।
महिला के मुताबिक शुरूआत में उसने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया। जब वह लगातार उससे शादी की बात करता रहा तो वह भी तैयार हो गई। आरोप है कि 13 सितंबर 2019 को अमित उसे घुमाने के बहाने मालदेवता ले गया। यहां उसने एक गेस्ट हाउस में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसने महिला को भावुक कर दिया। साथ ही शादी करने का भरोसा दिलाया।
आरोप है कि इसके बाद सात अक्टूबर 2019 को मालदेवता में, 11 जनवरी 2020 को मसूरी में, 14 अगस्त 2020 को ढाक पट्टी में आरोपी ने महिला से शारीरिक संबंध बनाए। महिला का आरोप है कि जून 2020 में किरसाली सहस्रधारा रोड पर वह किराये पर रहने लगी। वहां भी वह आता जाता था। शादी की बात को बार-बार टालने पर जब महिला ने दबाव बनाया तो उसने घर पर दो अज्ञात युवकों को भेज दिया। जो उसे धमकाने लगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।