आइसोलेशन से बाहर आए उत्तराखंड के सीएम तीरथ, गंगा पूजन में उतारा मास्क, जानिए आज क्या किया
कोरोना से जंग जीतने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज मंगलवार को आइसोलेशन से बाहर आ गए हैं। साथ ही वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करने लगे हैं। आज वह हरिद्वार भी पहुंचे और हरकी पैडी में महापूजन में भाग लिया। यहां सीएम तीरथ भी गंगा पूजन के मौके पर लापरवाही बरत गए। उनके मुंह व नाक से मास्क गायब था। नियम तो सीएम साहब आपके लिए भी हैं। जब आप ही पालन नहीं करोगे तो जनता पर फिर क्यों सख्ती बरत रहे हो। क्या चालान सिर्फ सड़क पर चलने वाले आम आदमी के लिए हैं। प्रभावशाली लोगों के लिए मास्क की छूट है तो इसे गाइडलाइन में ही शामिल कर दो। वहीं, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तो कभी मास्क में दिखे ही नहीं, अब तो वर्तमान अध्यक्ष भी उन्हीं के पदचिह्न पर चल रहे हैं। मास्क एक सेकेंड के लिए हटाया या फिर एक घंटे के लिए, खतरा तो हर वक्त है। कई बार तो लोग दोबारा से कोरोना संक्रमित हो रहे हैं।
यूं तो सीएम तीरथ सिंह रावत ने आज जितने भी कार्यक्रमों में शिरकत की, उनमें अधिकांश में मास्क लगाया हुआ था। हरिद्वार के कार्यक्रम में जहां भीड़ थी, वहीं उनका मास्क हटा हुआ था। इसे क्या कहा जाए, ये हम पाठकों पर ही छोड़ देते हैं। हरकी पैड़ी में ब्रह्मकुंड पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ ही श्रीगंगा सभा के पदाधिकारी, 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी अलग-अलग अपने अपने स्थान पर कलश, शंख, घंटी एवं पूजन सामग्री के साथ बैठकर मां गंगा का ध्यान कर रहे थे।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि, महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि, निरंजनी अखाड़े के सचिव रविन्द्रपूरी, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल, नगर विकास मंत्री वंशीधर भगत, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव शहरी विकास शैलेश भगोली, मेलाधिकारी दीपक रावत, आईजी मेला संजय गुंज्याल, डीएम सी. रविशंकर, एसएसपी हरिद्वार सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस, एसएसपी कुंभ जन्मजेय खंडूरी सहित अन्य अधिकारियों ने मंगलवार को हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर श्रीगंगा सभा की ओर से आयोजित मां गंगा के पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना की। इसके बाद श्रीगंगा सभा के आचार्य अमित शास्त्री ने मंत्रोउच्चारण के साथ मुख्यमंत्री श्री रावत से मां गंगा की पूजा-अर्चना ओर आरती कराई।
इसके साथ ही 151 आचार्यों ने मंत्रों का जाप किया। मंत्रोउच्चारण के बाद माँ गंगा का पूजन, नैवेद्य अर्पण के साथ महाकुंभ 2021 के सफल आयोजन की कामना की गई।
इसके बाद आरती के बाद 151 आचार्यो ने जब शंखनाद किया तो पूरा हरकी पैड़ी परिसर इस ध्वनि से गूंज उठा।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने मां गंगा से कुम्भ के सफल आयोजन और सभी के कल्याण की कामना की। इसके बाद श्रीगंगा सभा कार्यालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल का श्री गंगा सभा के सभापति कृष्ण कुमार शर्मा, अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणी, उज्ज्वल पंडित सहित अन्य पदाधिकारियों ने गंगाजलि, चुनरी व प्रसाद भेंट किया।
प्रेमचंद अग्रवाल के स्वागत में कार्यक्रम
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने रायवाला में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अध्यक्ष के रूप में 04 साल पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि 04 साल से विधानसभा अध्यक्ष के रूप में श्री प्रेमचंद अग्रवाल का कुशल नेतृत्व राज्य को मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य के समग्र विकास के लिए इन चार सालों में अनेक कार्य किए गए हैं। स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क एवं अन्य मूलभूत आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान दिया गया। समाज के हर वर्ग को केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए अनेक प्रयास किए गए हैं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक मदन कौशिक, प्रदेश प्रभारी भाजपा दुष्यंत गौतम आदि उपस्थित थे।
सुबह लोगों से की मुलाकात
कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बीजापुर हाउस में लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता सर्वोपरि है, लोगो की समस्याओं को दूर करना सरकार का दायित्व है। कोशिश की जा रही है कि लोगो की शिकायतों और समस्याओं का निराकरण स्थानीय स्तर पर ही हो जाए। वर्चुअल रात्रि चौपाल इसी क्रम में आयोजित की जा रही हैं।
उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि लोगों को अपने काम के लिए अनावश्यक चक्कर न काटने पड़े। जनता और प्रशासन के बीच संवाद कायम किया जा रहा है। जन भावनाओं के अनुरुप प्रदेश के विकास के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है। सबका साथ और सबका विकास के ध्येय से विकासपरक योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है।
विभिन्न जनपदों की विधानसभाओं के लिए धनराशि स्वीकृत
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न जनपदों की विधानसभाओं के लिए 114 करोड़ 14 लाख 69 हजार रुपये की कार्ययोजना की स्वीकृति प्रदान की।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।