उत्तराखंड में कोरोना का हमलाः सीएम ने कहा सख्ती बरतो और दून पुलिस ने कर दिए 1090 चालान, वसूले दो लाख 18 हजार
उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण चिंताजनक होता जा रहा है। इस पर अंकुश लगाने के लिए अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी अधिकारियों को कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण चिंताजनक होता जा रहा है। इस पर अंकुश लगाने के लिए अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी अधिकारियों को कोविड के नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। वहीं, दून पुलिस ने तेजी दिखाते हुए सड़कों और चाराहों पर सुबह से शाम करीब साढ़े पांच बजे तक अभियान चलाया। इस दौरान 1090 चालान करके कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने वालों से दो लाख 18 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूले। इनमें बिना मास्क वाले 967 लोगों के और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 123 लोगों के देहरादून में चालान किए गए।
सीएम ने दिए ये निर्देश
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को कोविड-19 से बचाव के लिये मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग तथा समस्त नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। कहा कि इसमें किसी तरह की रियायत न बरती जाए। प्रमुख बाजारों और भीड़ वाले स्थलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किये जाएं। समस्त उपजिलाधिकारी एवं सर्कल ऑफिसर इसकी स्वयं मानिटरिंग करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि निरंतर बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए लिये जरूरी है कि कोविड गाइडलाइन का अनुपालन हर व्यक्ति द्वारा किया जाए। जो भी व्यक्ति इसका उल्लंघन करे, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। बिना मास्क के नजर आने या सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने पर तुरंत चालान किया जाए। बाजारों व दुकानों पर भी लोग दो गज की दूरी बनाए रखें। इसके लिये दुकानदारों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को प्रेरित किया जाए। एक बार फिर से व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाए जाएं। लोगों को ‘दवाई भी और कड़ाई भी’ के लिए प्रेरित किया जाए।
राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के कार्यक्रमों पर भी हो सख्ती
जिस तेजी से कोरोना फैलने लगा है, उससे आमजन के चालान के साथ ही राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के कार्यक्रमों के लिए भी नियमों का पालन कराना जब तक सुनिश्चित नहीं होगा, तब तक कोरोना को नियंत्रित करने की बात बेमानी होगा। विभिन्न होटल, हाल, परिसर में आयोजित हो रहे ऐसे कार्यक्रमों में तो लोग मास्क तक नहीं लगा रहे हैं। वहीं, उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सल्ट विधानसभा उपचुनाव को लेकर इन दिनों प्रत्याशियों का प्रचार अभियान चल रहा है। इसके तहत जनसंपर्क और सभाओं में अच्छी खासी भीड़ जुट रही है। यहां भी कोरोना के नियमों का पालन नहीं हो रहा है। ऐसे कार्यक्रमों को शासन, प्रशासन और पुलिस तीनों नजरअंदाज कर रहे हैं।
उत्तराखंड की चिंताजनक स्थिति
उत्तराखंड में भी कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के भीतर एक दिन में साल के सबसे ज्यादा संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार चार अप्रैल की शाम को जारी की गई रिपोर्ट में 550 नए संक्रमित मिले। ये इस साल की एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या है। 148 लोग स्वस्थ हुए। दो लोगों की हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में 67 वर्षीय पुरुष और 87 वर्षीय महिला की मौत हुई। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 3017 हो गए हैं। वहीं, प्रदेश में कुल 12 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें नैनीताल में दो, हरिद्वार में एक, ऋषिकेश में दो, मसूरी में एक और देहरादून शहर में सात कंटेनमेंट जोन हैं। यहां एक तरह के पूर्ण लॉकडाउन है। किसी को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। आवश्यक सामग्री के लिए परिवार के एक सदस्य को सिर्फ सरकारी मोबाइल वाहन तक जाने की अनुमति है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।