भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को पड़ा दिल का दौरा
साल 1983 में भारत को पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव को दिल का दौरा पड़ा। कपिल देव राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गई। कपिल देव की उम्र 61 साल है।चिकित्सकों के मुताबिक कपिल देव की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर हैं।
कपिल देव का क्रिकेट करियर
बल्लेबाजी-
कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में आठ शतक और 27 अर्धशतकों की मदद से 5248 रन बनाए हैं। टेस्ट मैचों में उनका सर्वाधिक स्कोर 163 रन है। वहीं, कपिल देव ने 225 वनडे मैचों में एक शतक और 14 अर्धशतकों की मदद से 3783 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 175 है।
गेंदबाजी-
कपिल देव ने 131 टेस्ट मैचों में 434 विकेट झटके हैं। कपिल ने अपना पहला टेस्ट पाकिस्तान के खिलाफ 16 अक्टूबर 1978 को खेला था। कपिल देव ने 225 वनडों में 253 विकेट लिए हैं। कपिल ने अपना पहला वनडे मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही एक अक्टूबर साल 1978 में खेला था।
कपिल देव की जिंदगी पर बन रही है फिल्म
क्रिकेट जगत के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीता था. वर्ल्ड कप के इस सुनहरे लम्हे पर बॉलीवुड में एक फिल्म भी बन रही है, जिसका नाम ’83’ है. इस फिल्म में अभिनेता रनवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. वहीं, कपिल देव की पत्नी रोमी देवी का किरदार रनवीर सिंह की असल वाईफ दीपिका पादुकोण निभा रही हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।