उत्तराखंड के देहरादून स्थित राजभवन में दो दिवसीय वसंतोत्सव शुरू, पुष्प प्रदर्शनी का आमजन ने भी किया दीदार

उत्तराखंड के देहरादून स्थित राजभवन में दो दिवसीय वसंतोत्सव शुरू हो गया है। इसके तहत पुष्प प्रदर्शनी लगाई गई है। राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने राजभवन में पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। दो दिवसीय आयोजन में पुष्प उत्पादकों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक आमजन के लिए खुली रहेगी। रविवार को पुरस्कार वितरण व समापन समारोह आयोजित होगा। आयोजन में सभी से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन की अपील की गई है। भव्य पुष्प प्रदर्शनी के दीदार को आमजन के लिए निश्शुल्क प्रवेश है।
राजभवन में वसंतोत्सव की परंपरा 2003 से प्रारंभ हुई थी। पुष्प प्रदर्शनी के रूप में शुरू हुआ यह आयोजन दिनों-दिन लोकप्रिय होकर अब एक बड़े सांस्कृतिक व महोत्सव का रूप ले चुका है। पिछले वर्ष कोविड-19 के कारण इस पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन नहीं हो सका था। इस वर्ष सभी सावधानियों के साथ इसका आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।