उत्तराखंड में गुरुवार को मिले 69 नए कोरोना संक्रमित, 26 स्वस्थ, एक मौत
उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 69 नए संक्रमित मिले। 26 लोग स्वस्थ हुए और 76 वर्षीय बुजुर्ग की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई। आज सर्वाधिक हरिद्वार जिले में 25 और देहरादून में 22 संक्रमित मिले।

उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 69 नए संक्रमित मिले। 26 लोग स्वस्थ हुए और 76 वर्षीय बुजुर्ग की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई। आज सर्वाधिक हरिद्वार जिले में 25 और देहरादून में 22 संक्रमित मिले। प्रदेश में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 642 हैं। वहीं, अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 97634 हो गई। इनमें से 93884 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, अब तक 1698 लोगों की मौत हो चुकी है।









