पतंग उड़ाते समय हाईटेंशन की तार से झुलसा आठ साल का बच्चा
पतंग उड़ाते समय एक आठ वर्ष का बच्चा बिजली की हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना देहरादून में कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत टीचर्स कॉलोनी गोविंदगढ़ की है। बच्चे के झुलसने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पता चला कि गोविंदगढ़ टीचर्स कॉलोनी निवासी अंकित कुमार (8 वर्ष) पुत्र सुरेंद्र साहनी पतंग उड़ाते समय हाई टेंशन की तार की चपेट में आ गया। वे राम राज साहनी के मकान में किराए पर निवास करते हैं। हाईटेंशन तार कालोनी से ऊपर से ही गुजर रही है। इस संबंध में पुलिस ने बिजली विद्युत विभाग को टेलीफोन से अवगत कराया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।