महिला क्रिकेटः लॉकडाउन के बाद वीडियो एनालिटिक्स कोर्स कराने वाला भारत का पहला राज्य बना उत्तराखंड
क्रिक्रेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की ओर से महिला क्रिकेटरों को वीडियो एनालिटिक्स प्रशिक्षण दिया जा रहा है। दावा ये है कि लॉकडाउन के बाद भारत में ऐसे प्रशिक्षण को पहली बार कोई क्रिकेट एसोसिएशन दे रही है।
उत्तराखंड क्रिकेट को बीसीसीआइ से मान्यता मिलने के बाद यहां क्रिकेट को लेकर संभावनाएं और बढ़ गई हैं। सीएयू ने जहां अब अंपायर और स्कोरर का प्रशिक्षण देने का निर्णय किया है। वहीं, महिला खिलाड़ियों के लिए एसजीआरआर में वीडियो एनालिटिक्स कोर्स चल रहा है।

इसके तहत खिलाड़ियों के खेल की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा रही है। खिलाड़ी की गलती को उसके वीडियो दिखाकर सुधार के लिए तैयार किया जा रहा है। सीएयू के सचिव महिम वर्मा के मुताबिक प्रशिक्षण में कोरोना के नियमों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।

बताया कि अनलॉक 05 की गाइडलाइन के बाद उत्तराखंड देश का पहला स्टेट है, जहां खिलाड़ियों के सबसे पहले कैंप शुरू किए गए।यही नहीं, कैंप में बीसीसीआइ की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पुरुष सीनियर टीम का 14 अक्टूबर से प्रशिक्षण चल रहा है। यह प्रशिक्षण शिविर एक माह का है। वहीं, महिला सीनियर टीम का प्रशिक्षण 23 अक्टूबर से 11 नवंबर तक चलेगा।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।