सवारी का मोबाइल उड़ा गया था ऑटो चालक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मौका देखकर ऑटो में सवार महिला का मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एक ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे का आदि है। इसके चलते ही उसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। उससे चोरी का मोबाइल बरामद कर लिया गया है।
मामला देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र का है। साक्षी सूद पत्नी आदेश कुमार सूद निवासी राजेंद्र नगर ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि वह अपनी सास राजेंद्र कौर के साथ 27 फरवरी को धमावाला बाजार में शॉपिंग करने गई थी। शॉपिंग के बाद उसकी सास ने घर जाने के लिए धामावाला से एक ऑटो किया। इससे वे घर पहुंचे।
आरोप है कि घर पहुंचने पर ऑटो से सामान उतारने के दौरान चालक ने सामान के थैले में से उनका मोबाइल चुरा लिया। मोबाइल एक पन्नी के कवर में था। उसके साथ ही करीब 1200 रुपये भी रखे थे। इस मामले में पुलिस ने घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए। इसमें ऑटो चालक थैले से मोबाइल निकालते हुए दिखाई दिया।
इस पर पुलिस ने उसे कालिका मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी का मोबाइल और 520 बरामद किए गए। आरोपी की पहचान मोहम्मद गुलजार पुत्र हसिनुद्दिन्न निवासी ग्राम पटेल ग्राम खटाई थाना किरतपुर तहसील दरियाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। वह वर्तमान में देहरादून के मोती बाजार क्षेत्र में किराए पर रह रहा था।
पुलिस के मुताबिक पता चला कि गुलजार नशे का आदि है। उसने बताया कि इन दिनों उसकी आमदनी कम हो रही थी। इससे लालच में आकर उसने मोबाइल चुरा लिया। साथ ही मिली 1200 की रकम में से वह कुछ खर्च कर चुका है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।