भाजपाइयों ने भी शुरू किया कोरोना का टीका लगवाना, आज उत्तराखंड में मिले 70 नए कोरोना संक्रमित, 65 स्वस्थ

उत्तराखंड में आज कोरोना के 70 नए संक्रमित मिले। वहीं, 65 लोग स्वस्थ हुए। आज मंगलवार को भी किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई। उधर, टीकाकरण अभियान के तहत आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और गढ़वाल मंडल विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने कोरोना का टीका लगवाया। उन्होंने यह टीका गांधी शताब्दी चिकित्सालय देहरादून में लगवाया। उनका कहना है कि वे टीका लगने के बाद बिल्कुल सामान्य महसूस कर रहे हैं।

वहीं, टीकारण अभियान के तहत आज 8339 को टीके लगे। वहीं, 60 साल से ऊपर की उम्र वालों में 2858 को और 45 से 60 साल की उम्र वालों में 176 को कोरोना के टीके लगाए गए। उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल एक्टिव केस 451 हैं। वहीं, अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 97089 हो गई है। इनमें से 93544 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 1692 की कोरोना से मौत हो चुकी है।








