नैनीताल के लालकुआँ में आप की जनसभा, भवानी भट्ट ने पहनी आप की टोपी

आप पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया अपने 8 दिवसीय दौरे के तीसरे दिन नैनीताल जिले की लालकुंआ विधानसभा पहुंचे। जहां उन्होंने एक जनसभा के दौरान कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर ही जमकर निशाना साधा। आप प्रभारी ने कहा कि दोनों ही दलों की सरकारों ने 20 वर्षों तक उत्तराखंड की जनता के साथ छल किया है। जिस उद्देश्य से राज्य की स्थापना हुई, वो उद्देश्य आज तक पूरे नहीं हो पाए हैं। उन्होंने कहा कि, अब बदलाव का समय आ गया है। आज उत्तराखंड की जनता बदलाव चाहती है ,और आप पार्टी उनके लिए वो बदलाव लाएगी,जिसका प्रदेश की जनता को 20 वर्षों से इंतजार था।
इस दौरान आप प्रभारी ने पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के ओएसडी रहे भवानी दत्त भट्ट को आप पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए उनका स्वागत किया। उन्होंने फूल मालाओं से उनका स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी की टोपी पहनाई। प्रभारी ने इस दौरान कहा कि भवानी दत्त भट्ट के आप पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। भवानी दत्त भट्ट जी ने तिवारी जी के साथ अपनी सेवाएं दी और उनके अनुभव का पार्टी को लाभ मिलेगा।
वहीं आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद भवानी दत्त भट्ट जी ने आप प्रभारी का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने तिवारी जी के साथ कार्य करते हुए शासकीय कार्यों को बडी ही बारीकी से देखा और परखा है। वो इस राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों से वाकिफ हैं। बड़ा अफसोस होता है कि आज भी प्रदेश उस विकास की गति को नहीं पकड़ पाया, जो तिवारी जी के समय राज्य में विकास हुआ था। अब पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वो हर हाल में निभाएंगे।
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल मौजूद थे। इनके अलावा आप प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली, बसंत कुमार, शिशुपाल रावत,पूर्व मंत्री सुरेश आर्य, जितेंद्र फुलारा,दीपक पांडे,सुरेश जोशी, डॉ. यूनिस चौधरी, मयंक शर्मा, समित टिक्कू, समेत कई आप पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लोगों पर महंगाई की पड़ रही दोहरी मार, कीमतों पर अंकुश लगाए सरकार
आम आदमी पार्टी ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी के साथ ही अब परिवहन सेवाओं में भी मार पड़ने लगी है। निजी बसों में भी किराया बढ़ाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। ऐसे में लोगों को महंगाई की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। सरकार को चाहिए कि महंगाई पर अंकुश लगाया जाए।
उत्तराखंड में आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड की जनता बीजेपी सरकार के महंगाई पर अंकुश न लगाने से त्रस्त है। रोज बढ़ती मंहगाई ने आम जनता का जीना मुहाल कर दिया है। मंहगाई रोज आसमान छू रही है। उत्तराखंड में इसी मंहगाई में जनता को दोहरी मार पड़ चुकी है। तेल मंहगा होने से जो लोग पब्लिक टांसपोर्ट का सहारा ले रहे थे, मंहगाई उनका साथ भी नहीं छोड रही है। राज्य परिवहन निगम में रोडवेज बसों का किराया तकरीबन 15 रुपये बढ़ा दिया गया है। सिटी बस संचालकों ने भी किराया बढाने का फैसला करते हुए परिवहन विभाग में गुहार लगाई है। जिनकी फाईल संस्तुति के लिए शासन को भेज दी गई है।
उन्होंने कहा कि अब बसों में सफर भी महंगा करने की तैयारी सरकार कर रही है। पहले जहां परिवहन निगम की बसों का किराया बढ़ाकर जहां आम लोगों पर बोझ डाला गया। वहीं, अब निजी बसों का किराया बढ़ाने का आप पार्टी खुले तौर पर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि लोग सिटी बसों से अक्सर सफर करते हैं। अगर सिटी बसों में भी किराया बढ़ जाएगा तो आम लोगों को इससे रोजमर्रा सफर करने में दिक्कतें होंगी। उन्होंने कहा कि बढ़ती मंहगाई पर लगाम लगाने में राज्य सरकार पूरी तरह नाकाम हो गई है।
आप प्रवक्ता ने कहा कि ये सरकार जनविरोधी सरकार है। जो आए दिन जनता पर आर्थिक बोझ डालने का कार्य कर रही है। लगातार बढती मंहगाई से लोगों के घर का बजट बिगड चुका है। राज्य सरकार टैक्स लेने में कोई कसर नहीं छोड़ती, लेकिन दूसरी ओर जनता को कोई छूट नहीं देती। इससे जनता में सरकार के खिलाफ काफी रोष है। आप पार्टी ये मांग करती है कि मंहगाई पर लगाम लगाने के लिए सरकार कोई ठोस कदम उठाए ।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।