अल्मोड़ा के सिविल जज को हाईकोर्ट ने किया निलंबित, देहरादून जिला कोर्ट से किया संबद्ध, जानिए क्या हैं आरोप
भ्रष्टाचार के मामले में अल्मोड़ा के सिविल जज सीनियर डिवीजन अभिषेक कुमार श्रीवास्तव पर हाईकोर्ट का चाबुक चला। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए देहरादून जिला कोर्ट से संबद्ध कर दिया गया। इस संबंध में रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी की ओर से बकायदा आदेश जारी कर दिया गया है।
उत्तराखंड हाईकोर्ट की जीरो टॉलरेंस की कार्रवाई जारी है। अल्मोड़ा के न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह खुद व उनके परिवार के लोग चंद्रमोहन सेठी नामक व्यक्ति के निजी वाहन का उपयोग दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद जाने के लिए करते थे। सेठी के खिलाफ अल्मोड़ा कोर्ट में आपराधिक मामला विचाराधीन है। इसे हाईकोर्ट ने बेहद गंभीर माना और सख्त कार्रवाई की।
ऐसे ही प्रकरण में देहरादून के जिला जल भी किए गए थे निलंबित
इससे पहले पिछले साल 22 दिसंबर को नैनीताल हाईकोर्ट ने देहरादून के जिला जज प्रशांत जोशी को निलंबित किया था। उन्हें तब रुद्रप्रयाग जिला कोर्ट से संबद्ध किया गया है। उन पर आरोप थे कि उन पर आरोप है कि बतौर जिला जज देहरादून उन्होंने 21 और 22 दिसंबर को मसूरी में आयोजित कैंप कोर्ट में जाने के लिए अपने सरकारी वाहन के बजाय प्राइवेट ऑडी कार का उपयोग किया।
इसमें जिला जज का बोर्ड लगाया गया था। यह कार मसूरी स्थित हाईकोर्ट के गेस्ट हाउस के बाहर खड़ी की गई थी। यह ऑडी कार जिस केवल कृष्ण के नाम से पंजीकृत है, उसके खिलाफ देहरादून के राजपुर थाने में धोखाधड़ी सहित अन्य आपराधिक धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।