विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में डे नाइट टेस्ट शुरू, राष्ट्रपति ने किया उद्घाटन, जानिए इस स्टेडियम की खासियत
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला डे-नाइट टेस्ट के रूप में पिंक बॉल से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में आज 24 फरवरी से खेला जा रहा है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दुनिया के सबसे क्रिकेट स्टेडियम ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ का उद्घाटन किया। इस खास मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, खेल मंत्री किरेन रिजिजू और गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी उपस्थित थे। मोटेरा स्थित ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ में आज भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज से शुरू हो गया। मोटेरा स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान है। हम यहां इसकी खासियत भी बता रहे हैं।
मोटेरा स्टेडियम 63 एकड़ में फैला है। इस स्टेडियम में 1,10,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है, जो मेलबर्न क्रिकेट मैदान से भी अधिक है। जीसीए स्टेडियम में होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों के लिए करीब 55,000 टिकटों को बेचने के लिए रखा गया।
साल 2014 के बाद इस मैदान पर पहला इंटरनेशनल मैच खेला जाने वाला है। साल 2015 से इस स्टेडियम का नए सिरे से निर्माण शुरू हुआ, जो साल 2020 में खत्म हुआ। अब यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन चुका है। स्टेडियम में तमाम तरह की आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।
अब तक 12 मैच में चार में मिली भारत को जीत
वैसे इस मैदान पर भारत ने टेस्ट में अब तक 12 मैच खेले हैं जिसमें 4 में जीत मिली है। वहीं 6 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं। इसके अलावा 2 टेस्ट मैच में भारत को इस मैदान पर हार मिली है। मोटेरा स्टेडियम की खूबसूरती को देखकर इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ी हैरान हैं। क्रिकेटरों ने ट्वीट कर अपना रिएक्शन भी दिया है।
स्टेडियम से जुड़ी खास बातें
करीब 700 करोड़ रुपए की लागत से बने इस बड़े स्टेडियम में ओलिंपिक साइज का स्विमिंग पूल भी है। स्टेडियम में 4 ड्रेसिंग रूम हैं। 63 एकड़ में पूरा स्टेडियम परिसर फैला है।
स्टेडियम में हैं 11 पिच
अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम दुनिया का पहला ऐसा स्टेडियम है, जहां 11 मल्टीपल पिच बनाई गई है। मोटेरा की 11 पिच में से 5 के निर्माण में लाल मिट्टी और बाकी 6 में काली मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है। मोटेरा में मेन ग्राउंड के अलावा, दो प्रैक्टिस ग्राउंड भी हैं।
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होने के लिए ये है शर्त
मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता एक लाख है। अब अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार है। यानि अब भारत का यह स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्षमता वाली क्रिकेट स्टेडियम बन गया है। वैसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम का दर्जा प्राप्त करने के लिए इस स्टेडियम में मैच के दौरान इतने दर्शक मौजूद होने चाहिए।
मैच रद्द होने की संभावना कम
मोटेरा की खासियत यह है कि बारिश के कारण अब मैच रद्द होने की संभावना कम है। मैदान 30 मिनट में सूख जाएगा।यहां सब सॉइल ड्रेनेज सिस्टम इस तरह बनाया गया है कि इसे मात्र 30 मिनट में ही सुखा लिया जाएगा। यानी कि 8 सेमी तक बारिश होने पर भी मैच रद्द नहीं होगा।
फ्लड लाइट की जगह एलईडी लाइट्स
इस स्टेडियम में फ्लड लाइट का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यहां एलईडी लाइट्स का उपयोग किया गया है। इस मोटेरा स्टेडियम में बाउंड्री पर एलईडी लाइट्स का उपयोग है। इससे अब रात के मैचों में खिलाड़ियों को गेंद को अच्छी तरह से देखने में कोई परेशानी नहीं होगी। एलईडी लाइट्स का उपयोग करने वाला भारत का यह पहला स्टेडियम है। एलईडी लाइट्स के इस्तेमाल से परछाई नजर नहीं आती है।
चार ड्रेसिंग रूम
स्टेडियम में 4 ड्रेसिंग रूम के साथ आधुनिक जिम्नेशियम अटैच्ड है। इससे खिलाड़ी को अलग से जिम नहीं जाना पड़ता है। खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में ही जिम का मजा ले सकते हैं। स्टेडियम में 6 इनडोर पिच हैं। जहां बालिंग मशीनों की भी सुविधा है।
इंग्लैंड के साथ हुए दो टेस्ट
मोटेरा में अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच 2 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें 2001 में खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा था। 2012 में भारत इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीतने में सफल रहा था।
भारत में दूसरा डे नाइट टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट मैच है। भारत में यह केवल दूसरा डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में पहला डे-नाइट टेस्ट मैच भारतीय मैदान पर खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने जीता था।
टीम इंडिया में हो सकते हैं दो बदलाव
खबरें आ रही हैं कि पिच पर कुछ न कुछ घास जरूर रहेगी। यही वजह है कि टीम इंडिया ने इस मैच के लिए इलेवन में दो बदलाव करने की तैयारी कर ली है। दूसरे टेस्ट में आराम करने के बाद स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज की जगह लेंगे, जबकि मैनेजमेंट ने कुलदीप की जगह उमेश यादव को खिलाने का मन बना लिया है।
ये है संभावित टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव।
भारत इंग्लैंड सीरीज की स्थिति
बात करें टेस्ट सीरीज की तो फिलहाल दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। शुरुआती दो टेस्ट चेन्नई में खेले गए थे। पहला मैच इंग्लैंड ने 227 रन तो दूसरा टेस्ट मेजबान भारत ने 317 रन के रिकॉर्ड अंतर से जीता था। यह टीम इंडिया की रनों के लिहाज से इंग्लैंड पर सबसे बड़ी जीत थी।