रुद्रप्रयाग में 16 साल की किशोरी ने की आत्महत्या, पिता की आपदा में हुई थी मौत
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि थाना क्षेत्र के पाली गांव में 12वीं में पढ़ने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस किशोरी के पिता की आपदा में पहले ही मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया।
घटना के बाद से किशोरी की मां व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना के बाद अगस्त्यमुनि पुलिस मौके पर पहुची और किशोरी के शव को फंदे से निकाल कर पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। किशोरी के पिता का 2013 की केदारनाथ आपदा में निधन हो चुका है। वह अपनी गरीब मां के साथ गांव में ही रहती थी।
उसका पड़ोस के गांव टाट के एक युवक के साथ बीते 8 माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसे लेकर किशोरी तनाव में बताई जा रही है। इस मामले में एसपी रुद्रप्रयाग नवनीत सिंह भुल्लर का कहना है कि पूरे मामले में तहकीकात चल रही है। पूरी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।