Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

October 26, 2025

नैनीताल हाईकोर्ट ने पीएसी के जवानों को पुलिस रैंकर्स परीक्षा में बैठने की दी अनुमति, चालकों पर सरकार से मांगा जवाब

उत्तराखंड हाइकोर्ट ने पुलिस रैंकर्स उपनिरीक्षक व हेड कांस्टेबल के पदों में 21 फरवरी को होने वाली विभागीय पदोन्नति परीक्षा को चुनौती देने वाली पीएसी से जुड़े याचिकाकर्ताओं की याचिका पर सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ताओं को सशर्त परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है।

उत्तराखंड हाइकोर्ट ने पुलिस रैंकर्स उपनिरीक्षक व हेड कांस्टेबल के पदों में 21 फरवरी को होने वाली विभागीय पदोन्नति परीक्षा को चुनौती देने वाली पीएसी से जुड़े याचिकाकर्ताओं की याचिका पर सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ताओं को सशर्त परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है। वाहन चालक कांस्टेबल की याचिकाओं पर सरकार से दो हफ्ते में जबाव मांगा है। उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिली है, लेकिन विभाग से याचिका के निस्तारण तक रैंकर्स भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित न करने को कहा है।
मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की एकलपीठ में हुई। पुलिस विभाग में विभागीय पदोन्नति के लिए आयोजित की जाने बाली लिखित परीक्षा को सामान्य रूप से रैंकर्स परीक्षा कहा जाता है। इस परीक्षा को आयोजित कराने का दायित्व उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग को दिया गया है।
मामले के अनुसार मो इखलाख व अन्य की ओर से हाईकोर्ट नैनीताल में याचिका दायर कर कहा गया है कि वे 2013 तक पीएसी में थे। 2013 में उन्हें सशस्त्र पुलिस में ले लिया गया। इसलिये वे रैंकर्स दरोगा पद की पदोन्नति परीक्षा के योग्य हैं। कोर्ट ने उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है। एक अन्य याचिका में वाहन चालक सज्जन सिंह व 5 अन्य ने कहा है कि वे पुलिस विभाग में ड्राईवर कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं और उन्होंने भी इन पदों के लिये आवेदन किया। विभाग ने उनके आवेदन को यह कहकर निरस्त कर दिया कि वे ड्राईवर के पद पर कार्यरत हैं और वे इन पदों के योग्य नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे हर दृष्टि से इन पदों के योग्य हैं। इसलिये उन्हें परीक्षा में बैठने से वंचित नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने इस मामले में जबाव मांगा है ।
परीक्षा की तैयारी पूरी
उधर सरकार ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड नीलेश आन्दन भरणे ने बताया कि दिनांक 21 फरवरी 2021 को होने वाली उत्तराखंड पुलिस विभागीय पदोन्नति लिखित परीक्षा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून (UKSSSC) की ओर से राज्य के देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर, हल्द्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, श्रीनगर तथा टिहरी के 34 परीक्षा केन्द्रों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसमें रैंकर उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के 36, अभिसूचना के 25 व प्लाटून कमांडर पीएसी के 77 पदों एवं मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस/ अभिसूचना के 394, मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस के 215 एवं मुख्य आरक्षी पीएसी/आईआरबी के 249 पदों, कुल-996 पद सम्मल्लित है।

फोटोः नीलेश आन्दन भरणे

दो पालियों में होगी परीक्षा
प्रथम पाली – प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक (उपनिरीक्षक)
द्वितीय पाली – अपरान्ह 14.00 बजे से 16.00 बजे तक (मुख्य आरक्षी)
प्रथम पाली में 10918 तथा द्वितीय पाली में 10529 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे।

निर्देश का करना होगा पालन

सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान प्रवेश पत्र में दिए गए आवश्यक निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करना होगा। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता हुआ या किसी दूसरे के स्थान पर परीक्षा देता हुआ पाया गया तो परीक्षा केन्द्र पर बायोमैट्रिक तकनीकी से चैकिंग तथा FAKE ID होने पर वह पकड़ में आने पर उस पर निलम्बन एवं बर्खास्तगी की कार्रवाई अमल में लाइ जाएगी।
सभी परीक्षा केन्द्रों के बाहर कानून व्यवस्था ड्यूटी पर राजपत्रित अधिकारी/ अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अतिरिक्ति CCTV कैमरों से सभी परीक्षा केन्द्रों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी तथा DFMD/HHMD से भी चैंकिग की जाएगी।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *