मोबाइल छीनने की घटना को खोने में किया दर्ज, चौकी प्रभारी को निलंबित करने के डीजीपी ने दिए आदेश
मोबाइल छीने की रिपोर्ट को देरी से गुमशुदगी में दर्ज करने को उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने संबंधित चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
मोबाइल छीने की रिपोर्ट को देरी से गुमशुदगी में दर्ज करने को उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने संबंधित चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। मामला देहरादून की हरिपुर कलां चौकी का है।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में डीजीपी ने प्रारम्भिक जांच कराते हुए पीड़िता की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले का खुलासा करने के निर्देश एसएसपी देहरादून को दिए हैं। उल्लेखनीय है कि हरिपुर कला क्षेत्र निवासी अमन शर्मा से किन्हीं लड़कों ने मोबाइल छीन लिया था। इसमें उनका महत्वपूर्ण डाटा था। इस घटना की रिपोर्ट उन्होंने संबंधित चौकी में दी, लेकिन उक्त घटना के सम्बन्ध में चौकी प्रभारी ने समय से कार्यवाही ना करते हुए एक दिन बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले को हल्का कर दिया।
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि अपराध के घटित होने पर पीड़ित व्यक्ति पुलिस थाने पर पुलिस से वैधानिक कार्यवाही हेतु अनुरोध करता है। पीड़ित को राहत मिले इसके लिए पुलिस की ओर से विधि अनुसार तत्काल थाने पर प्राथमिकी दर्ज करनी चाहिए। पीड़ित व्यक्ति को वैधानिक सहायता उपलब्ध कराते हुए अपराधियों के विरुद्ध तत्परता से शीघ्र कार्यवाही की जानी चाहिए। इससे पीड़ित का पुलिस पर विश्वास बना रहेगा। साथ ही आम जनमानस में पुलिस की सकारात्मक छवि बनेगी।
उन्होंने कहा कि समय-समय पर पुलिस मुख्यालय से इस सम्बन्ध में दिशा-निर्देश जारी होते रहते हैं। इसके बावजूद भी एक ऐसा दृष्टांत सामने आया है, जो अत्यन्त आपत्तिजनक और बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। जो भी पुलिसकर्मी ड्यूटी में ढिलाई बरतेगा उसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।