महिला से पर्स लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी के अन्य मामलों में तीन दबोचे
देहरादून में बसंत विहार थाना क्षेत्र से एक महिला का पर्स लूटने के मामले में पुलिस ने दो शातिर को गिरफ्तार किया है। वहीं, डोईवाला पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ एक को पकड़ा। विकासनगर पुलिस ने चोरी की बैटरी के साथ दो को गिरफ्तार किया है।
बसंत विहार पुलिस के मुताबिक छह फरवरी की देर सांय कन्ट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि जीएमएस रोड पर महिला का पर्स लूटकर मोटरसाईकिल पल्सर सवार तीन युवक बल्लीवाला की फरार हुए हैं। पीड़ित महिला मन्निदर खुराना पत्नी बलजिन्दर सिंह खुराना निवासी मोहित नगर देहरादून से आरोपियों के हुलिये की जानकारी ली गई। उसने बताया कि पर्स में एटीएम कार्ड और 2400 रुपये नगद थे। इस पर पुलिस ने टी स्टेट के जंगल में दो संदिग्ध युवकों को मोटरसाईकिल सहित पकड़ा। उनके कब्जे से दो खुखरी के साथ ही महिला से लूटा हुआ पर्स भी बरामद कर लिया गया। उनसे लूटे गई राशि में से 1800 रुपये मिले हैं। उनके तीसरे साथी की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक पूर्व में भी उनके खिलाफ चार मुकदमें दर्ज हैं।
ये हैं आरोपी
– आशीष रजक पुत्र दुख्खन रजक निवासी शास्त्रीनगर खाला मुस्लिम बस्ती बसन्त विहार देहरादून।
– नौमान उर्फ काका पुत्र मोहम्मद सुलेमान निवासी कांवली गाँव बसन्त विहार देहरादून।
फरार आरोपी
-सुफियान उर्फ बाऊजी पुत्र इमरान निवासी घिसरपडी थाना बसन्त विहार जनपद देहरादून।
चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार
डोईवाला पुलिस के मुताबिक ओम सिंह पुत्र स्व. सुरेंद्र सिंह निवासी काण्डर अठूरवाला ने एक दिसंबर को स्कूटी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि घर के बाहर से स्कूटी चोरी हुई है। पुलिस ने शहीदद्वार चौक नंबर पांच जौलीग्रांट के पास चोरी में सम्मिलित आरोपी को स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान धर्मवीर पुत्र राजकुमार निवसी केशवपुरी बस्ती डोईवाला देहरादून के रूप में की गई।
चोरी की दो बैटरी सहित दो को पकड़ा
विकासनगर पुलिस ने चोरी की दो बैटरी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिकर ये युवक हर्बटपुर में कब्रिस्तान के पीछे से सोलर ऊर्जा की दो बैटरी चोरी कर रहे थे। तभी स्थानीय लोगों को पता चल गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और लोगों की मदद से उन्हें पकड़ लिया। आरोपियों में अमित पुत्र नरेश कुमार निवासी जोहड़ के पास जस्सोवाला थाना सहसपुर जनपद देहरादून और सोहिन पुत्र संजय हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।