नैनीताल पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का किया खुलासा, सामान सहित तीन गिरफ्तार
नैनीताल पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का खुलासा किया है। इन मामलों में तीन शातिर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उनसे चोरी का सामान बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक कोतवाली भवाली में गंगा लाल पुत्र स्वर्गीय किशोरी लाल निवासी ग्राम भूमियाधार थाना तल्लीताल नैनीताल ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कहा गया कि वे घर पर नहीं थे। 19 जनवरी से 5 फरवरी के मध्य किसी ने घर के दरवाजे का ताला तोड़कर अलमारी तोड़ने के साथ ही रसोई गैस सिलेंडर, दो प्लास्टिक के पाइप, एक मोटर चोरी कर ली।
पुलिस के मुताबिक इस मामले में जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि एक व्यक्ति संजय निवासी डोब लवेसाल थाना भवाली जनपद नैनीताल गैस सिलेंडर बेचने के लिए बाजार में पूछताछ कर रहा था। उसे पकड़कर उसकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।
साइकिल चोरी में दो गिरफ्तार
हल्द्वानी कोतवाली में गोपाल राम आर्य ने साइकिल चोरी की सूचना दी थी। बताया कि गोरपड़ाव फ्लोर मिल के सामने उन्होंने साइकिल खड़ी की। जहां से किसी ने चोरी कर ली। इस मामले में पुलिस ने साइकिल के साथ आदर्श नर्सरी कोरपड़ाव निवासी दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।