नैनीताल पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान, तोड़ी शराब की भट्टी, पांच गिरफ्तार
नैनीताल पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इस दौरान जंगल में कांबिंग कर शराब की भट्टी तोड़ी गई। वहीं, एक रेस्टोरेंट स्वामी को शराब परोसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
रामनगर में पिरुमदारा चौकी प्रभारी भगवान सिंह महर ने गुलजारपुर के जंगलों में कांबिंग की। इस दौरान शराब बनाने के आरोप में एक व्यक्ति निवासी खरमासा कॉलोनी कुंडेश्वरी थाना काशीपुर उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया। मौके पर कच्ची शराब बनाने के उपकरण, 35 लीटर कच्ची शराब व एक मोटरसाइकिल बिना नंबर के बरामद की गई।
थाना चोरगलिया पुलिस ने ग्राम बीचुवा थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर निवासी एक व्यक्ति को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। मुखानी पुलिस ने चेकिंग के दौरान फतेहपुर स्थित हिल्स विव रेस्टोरेंट्स के स्वामी निवासी स्नो व्यू वार्ड नंबर एक मल्लीताल नैनीताल को रेस्टोरेंट में शराब परोसने व पिलाने के अपराध में मोके से गिरफ्तार किया।
मुखानी पुलिस ने ही छडैल चौक से एक व्यक्ति निवासी सैनिक कालोनी थाना मुखानी को 62 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, काठगोदाम पुलिस ने एक व्यक्ति निवासी कुंवरपुर देवला तल्ला काठगोदाम को देशी शराब के 54 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया। वह स्कूटी से शराब लेकर जा रहा था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।