पिता ने डांटा तो घर से निकल गया नाबालिग, चार दिन बाद पुलिस ने किया बरामद

पिता की डांट दस साल के बच्चे को इतनी नागवार गुजरी कि वह चुपचाप निकल पड़ा। पिछले चार दिन से पिता उसे खोजता रहा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर उसने पुलिस का सहारा लिया। पुलिस ने भी धर्म निभाया और बच्चे को तलाश कर पिता के सुपूर्द कर दिया।
मामला ऋषिकेश कोतवाली का है। पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र दिया था कि उसका 10 वर्षीय नाबालिक पुत्र पिछले 10 दिनों से काले की ढाल ऋषिकेश स्थित उनकी गमले की दुकान पर साथ रह रहा था। वह 28 जनवरी 2021 की शाम 3:00 बजे से गायब है। काफी तलाश करने के बाद भी उसकी कोई जानकारी नहीं हो पाई है।
इस पर पुलिस ने बच्चे की तलाश आरंभ की। आसपास लोगों से पूछताछ के साथ ही उसे तलाशने के लिए रास्तों, संस्थानों, दुकानों आदि पर लगे 70 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। इस पर पुलिस को सफलता मिली और बालक को भरत विहार स्थित काली कमली के बगीचे से सकुशल बरामद कर लिया गया है।
पूछताछ करने पर उसने बताया कि पिताजी ने उसे डांटा था। इससे नाराज होकर वह घर से चला गया था। गुमशुदा बालक की सकुशल बरामदगी पर उसके परिवार जनों ने खुशी जाहिर करते हुए ऋषिकेश पुलिस की प्रशंसा की है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।