उत्तराखंड में ड्यूटी में लापरवाही पर यातायात निदेशक ने सात यातायात कर्मियों को किया निलंबित
ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनाती के दौरान लापरवाही बरतने पर यातायात निदेशक केवल खुराना से सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। उत्तराखंड के यातायात निदेशक इन दिनों यातायात कर्मियों के कार्यो की समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जिनकी रुचि यातायात व्यवस्था में नहीं है, उनकी छंटनी की जाएगी। ताकी कुछ कर्मियों की लापरवाही से यातायात प्रबन्धन खराब न हो।
इसके साथ ही यातायात व सीपीयू कर्मियो की ओर से किये जा रहे चालानों का मूल्यांकन भी किया जा रहा है। निदेशक यातायात ने आमजनता से अच्छे व्यवहार के लिए पूर्व में ही जनपदों को निर्देशित किया है कि साप्ताह में सभी यातायात और सीपीयू कर्मियों को कुशल व्यवहार का प्रशिक्षण कराया जाए।
कल 27 जनवरी को यातायात निदेशालय की ओर से दोपहर करीब ढाई बजे से शाम करीब छह बजे तक यातायात कर्मीयों की ड्यूटी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान लापरवाही में सात पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से यातायात निदेशक ने निलंबित करने के आदेश दिए। से अपने ड्यूटी स्थान से अनुपस्थित पाए गए। साथ ही पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून को निर्देशत किया गया है कि निलंबित कर्मियों की सीसीटीवी रिकार्डिंग चेक करते हुए 05 दिवस में जांच आख्या यातायात निदेशालय को उपलब्ध करायेगें।
अपने ड्यूटी स्थान से ये मिले अनुपस्थित
1-उप निरीक्षक (विश्रे) अनूप सिंह, आराघर टी जंक्शन से फव्वारा चौक तक।
2-उप निरीक्षक (विश्रे) द्वारिका प्रसाद, रिस्पना से विधान सभा।
3-हेड कांस्टेबल प्रो सिविल पुलिस लक्ष्मण सिंह, प्रिंस चौक से दून चौक।
4- कानि राजपाल, सीएम आवास गेट
5कानि भरत सिंह, लार्ड वैंकटेश कट
6-का0 रणदीप कुमार, ओरियंट चौक।
7-त्रिलोक, आईजी कट।
सभी जिलों को दिए निर्देश
इसके साथ ही यातायात निरीक्षक ने सभी जनपदों को निर्देशित किया गया है कि जनपदों में नियुक्त यातायात कर्मी अपने ड्यूटी प्वाईंटों में उपस्थित रहकर ड्यूटी का निर्वहन करेगें। यातायात निदेशालय द्वारा दिए जा रहे निर्देशों का गम्भीरता से लेते हुए इनका कड़ाई से पालन करेंगे। यातायात निदेशालय की ओर से सीसीटीवी, व्हाटसएप वीडीय , स्वयं या अपने अधीनस्थों की ओर से कभी भी औचक निरीक्षण कराया जा सकता है। यदि भविष्य भी में इसी तरह की लापरवाही से कोई भी कर्मी ड्यूटी पर अनुपस्थित या ड्यूटी को ठीक से नहीं करता हुआ पाया गया तो उसके विरूद्व सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।