नदी किनारे शौच करना पड़ा भारी, दो युवक कर गए ऐसा कि जाना पड़ा पुलिस थाने, दो गिरफ्तार
एक व्यक्ति को नदी किनारे शौच करना भारी पड़ गया। दो युवकों ने उसके पर्स पर हाथ साफ कर दिया। इस पर पीड़ित ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
एक व्यक्ति को नदी किनारे शौच करना भारी पड़ गया। दो युवकों ने उसके पर्स पर हाथ साफ कर दिया। इस पर पीड़ित ने थाने में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं, पुलिस ने भी इस मामले में युवकों की पहचान करते हुए दोनों युवकों को पकड़ लिया।
भले ही हम स्वच्छ भारत और खुले में शौचालय न जाने को लेकर लोगों को कितना भी जागरूक कर लें, लेकिन अभी लोगों में इसके प्रति जागरूकता नहीं आई है। ये स्थिति उत्तराखंड की राजधानी में होगी तो अन्य दूरस्थ ग्रामीण इलाकों की क्या स्थिति होगी। वहीं, सरकारें खुले में शौचमुक्त के दावे करके अपनी पीठ थपथपाने में भी खुश हो जाती है।
ये हम नहीं कह रहे हैं पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट में भी इसका खुलासा होता है कि अभी भी नदियों के किनारे शौच किया जा रहा है, जबकि ये अपराध है। देहरादून में तो एसएसपी ने एक जवान को पुलिस लाइन की दीवार पर लघुशंका के जुर्म में निलंबित कर दिया था। यहां इस व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चोरी के दोनों आरोपियों को पकड़ लिया गया। पर खुले में शौच का अपराध करने पर क्या कार्रवाई की गई, इसका जवाब पुलिस के पास भी नहीं है। पुलिस तो इसी बात से खुश है कि रिपोर्ट दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है।
रायपुर पुलिस के मुताबिक 26 जनवरी को पौड़ी जिले में थलीसैंण क्षेत्र के ग्राम पज्याना निवासी सुभाष पंत ने थाने में पहुंचकर तहरीर दी कि 25 जनवरी को वह निजी काम से तपोवन रोड की तरफ जा रहे थे। युवा केंद्र के निकट नदी के पास उन्होंने पर्स और बेल्ट रखा और नदी किनारे शौच को गए। तभी दो युवक स्कूटी में वहां पहुंचे और उनका पर्स उठा ले गए।
इस मामले में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए और दो संदिग्ध की पहचान की। इसके बाद राहुल कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी 122 डीएल रोड अजय डेहरी वाली गली डालनवाला, देहरादून और इंद्रपाल सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी गुरुद्वारा वाली गली करणपुर थाना डालनवाला देहरादून को स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनसे चोरी किया गया पर्स भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त राहुल पूर्व में एनडीपीएस के केस में थाना डालनवाला से जेल जा चुका है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।