तस्वीरों में देखें, नैनीताल में शराब बनाने का अवैध धंधा, पुलिस से तेज नेटवर्क और हुए फरार, देहरादून में महिला तस्कर पकड़ी

नैनीताल जिले में शराब बनाने वालों का नेटवर्क पुलिस से तेज है। पुलिस के छापे से तो यही नजर आया। जंगल में जिस तरह से शराब बनाई जा रही थी कि उसकी भट्टियां देखकर तो ऐसा नहीं लगता कि एक दिन में ही इसकी तैयारी की गई हों। शराब बनाने के लिए बाकायदा लंबा चौड़ा तालाब तक खोद डाला। पुलिस के छापा मारने की सूचना भी उन्हें लग गई और फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने शराब बनाने की भट्टी पर गुस्सा निकाला और तहस नहस कर दिया।
मामला कालाढूंगी थाने का है। चौकी प्रभारी बैलपडाव कालाढूंगी पुलिस ने जंगल में शराब बनाने की सूचना पर कांबिग की। इस दौरान शराब बनाने वाले पुलिस के पहुंचने से पहले ही भाग खड़े हुए। इस पर पुलिस ने कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट करते हुए लगभग 5000 लीटर लाहन भी नष्ट किया।
इसके अतिरिक्त मौके से 105 पाउच अवैध कच्ची शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। जिस स्थान पर शराब बनाई जा रही थी, उसे देखकर तो लगता है कि काफी समय से ये गौरखधंधा चल रहा था। शराब बनाने के लिए एक तालाब तक खोद डाला गया। तालाब भी काफी लंबा चौड़ा और गहरा है। जैसा कि तस्वीरों में भी नजर आ रहा है। पुलिस का कहना है कि शराब बनाने वालों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
52 पव्वों के साथ महिला गिरफ्तार
देहरादून में राजपुर थाना पुलिस ने 52 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक महिला को बापूनगर जाखन के पास से गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान रेणु पत्नी अश्वनी निवासी बापूनगर जाखन राजपुर जनपद देहरादून के रूप में की गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।