खेलो इंडिया “अस्मिता” वूमेन एथलेटिक्स लीगः महिला खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
देहरादून जिले की खेलो इंडिया अस्मिता वूमेन एथलेटिक्स लीग का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में जिला एथलेटिक्स संघ देहरादून द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में अंडर 14 और अंडर 16 आयु वर्ग की महिला खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जिला एथलेटिकस संघ के सचिव केजेएस. कलसी ने बताया कि दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष डॉ ललित भनोट, भारतीय एथलेटिक्स संघ व इंडियन मिनिस्ट्री आफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स के संयुक्त प्रयासों से खेलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने एवं कम उम्र में उनकी प्रतिभा को पहचानने के लिए खेलो इंडिया के तहत अस्मिता वूमेन एथलेटिक्स लीग पूरे भारत में आयोजित की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि इस लीग में अंडर 14 व अंडर 16 आयु वर्ग की 156 बालिकाओं ने 11 विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। विजेता बालिकाओं को मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय अल्ट्रा रनर व पदक विजेता मेजर शशि मेहता व विशिष्ट अतिथि एशियन गेम्स मेडलिस्ट ऐश्वर्या मिश्रा ने पदक व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अन्य अतिथियों में संघ के कोषाध्यक्ष एम सी शाह, खेल विभाग के पूर्व उपनिदेशक आर एस रावत, पूर्व उपनिदेशक कुमारी संतोष रावत, एम एस जोशी, सुबोध चौधरी व अविरल बेलवाल विशेष रूप से उपस्थित थे। मंच संचालन की भूमिका विजय रावत ने निभाई। लोकेश कुमार के नेतृत्व में आर एस राणा, अखिलेश कोठारी, हेमराज सिंह, मनीष भट्ट, उर्मिला राणा, अंकुश कुमार, सुनीता रावत, कुमारी दिया बिष्ट, दिव्यानी रावत ने निर्णायकों की भूमिका बखूबी निभाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतियोगिता के परिणाम
अंडर 14 आयु वर्ग में ट्रायथलान ए में अग्रिमा कुलाशरी – प्रथम, आयती सेन – द्वितीय, वैष्णवी राणा – तृतीय, ट्रायथलान बी में जोया अली – प्रथम, इंदिरा मेहता – द्वितीय, जानवी – तृतीय, ट्रायथलान सी में गायत्री शर्मा – प्रथम, अवंतिका – द्वितीय, आराध्या पांडे – तृतीय, किड्स जैवलिन में प्रिया राणा – प्रथम, सिमरन – द्वितीय, जिया – तृतीय। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अंडर 16 आयु वर्ग
60 मीटर में प्रियेजा गोरिया – प्रथम, वेदांशी चौहान – द्वितीय, शताक्षी रौतेला तृतीय, 600 मीटर में रितिका रावत – प्रथम, मानसी तोमर – द्वितीय, वेदांशी चौहान – तृतीय, हाई जंप में आद्रिका मित्तल – प्रथम, समायरा शर्मा – द्वितीय, वरिंदा गुप्ता – तृतीय, लॉन्ग जंप में शैलजा – प्रथम, संभवी लुतियांन – द्वितीय, अर्पिता पुंडीर – तृतीय, शॉट पुट में शरण्या कौशिक – प्रथम, भूमिका जलाल – द्वितीय, अक्षिता भट्ट – तृतीय, डिस्कस थ्रो में भूमिका जलाल – प्रथम, राशि – द्वितीय, स्टैंजिन डोलकर तृतीया, जैवलिन थ्रो में राशि – प्रथम, करीना – द्वितीय, परीशा चौधरी – तृतीय स्थान प्राप्त किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



