ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में अधिकारियों की एआई ट्रेनिंग शुरू
ग्राफिक एरा के विशेषज्ञ अधिकारियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधुनिक टूल्स और उनके व्यावहारिक प्रयोगों का प्रशिक्षण दे रहे है। इसके लिए आज से देहरादून स्थित ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आज से दो दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम शुरू हो गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ अमित आर भट्ट ने कहा कि आज के डिजिटल युग में एआई टूल्स अत्यंत महत्वपूर्ण हो चुके हैं। यदि हम इन्हें सही दिशा में और सभी क्षेत्रों में प्रभावी रूप से नहीं अपनाएंगे, तो भविष्य में तकनीक हमें पीछे छोड़ सकती है। इसलिए एआई को समझकर, जिम्मेदारी के साथ उपयोग करना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दो दिवसीय प्रबंधन विकास कार्यक्रम में उद्योग विभाग, उत्तराखंड जल विद्युत निगम, पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन, पेयजल निगम, लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों एवं सार्वजनिक उपक्रमों के अधिकारी भाग ले रहे है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मूल अवधारणाओं, भारत एवं वैश्विक एआई परिदृश्य तथा सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र में इसके व्यावहारिक प्रयोगों की जानकारी दी जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही डेटा आधारित निर्णय प्रक्रिया, एआई रेडीनेस और सार्वजनिक प्रशासन में एआई के जिम्मेदार उपयोग पर जोर दिया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के स्कूल आफ मैनेजमेंट ने किया। कार्यक्रम में स्कूल आफ मैनेजमेंट के हेड डॉ विशाल सागर समेत शिक्षक – शिक्षिकाएं शामिल हुए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



