देहरादून डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीगः ग्राफिक एरा एकेडमी और निंबस क्रिकेट एकेडमी क्वार्टर फाइनल में
देहरादून डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग में गुरूवार को खेले गए मैच में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी और निंबस क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड की ओर से देहरादून में आयोजित की जा रही है। इसके तहत गुरूवार को दो प्री क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जीडी गोयंका क्रिकेट एकेडमी मैदान में निंबस क्रिकेट एकेडमी और अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी कर निंबस क्रिकेट एकेडमी की टीम 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 272 रन बनाए। इसमें पार्थ सिंह ने शानदार शतकीय पारी खेलकर 101 रन बनाए। इसके अलावा शिवांश गौतम ने 83, विशाल पांडे ने 23, अनन्य प्रजापति ने 17 रन बनाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी की ओर से अक्षत त्यागी ने 4, आयुश कौषिक ने 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी की टीम 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 268 रन ही बना पाई और मात्र 4 रन से हार गयी। टीम में राज्यवर्धन सिंह ने 105, अक्षत त्यागी ने 44, अंश बडोनी ने 25 रन बनाए। निंबस क्रिकेट एकेडमी के लिए हिमांषु ने 3, शिवांश गौतम ने 2 विकेट झटके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आयुश क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड-1 में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी और एथ्री स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेले गए मैच में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी ने 43 रनों से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी कर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी ने 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 313 रन का स्कोर बनाया। इसमें विशाल ने 161 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इसके अलावा अभिषेक बर्थवाल ने 56, अन्य बसंत ने 33, साहिल अली ने 16 रन सर्वाधिक जोड़े। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एथ्री स्पोट्र्स क्लब के लिए राहुल डी नाथ ने 4, विनायक पराशर ने 3 विकेट लिया। जवाब में एथ्री स्पोट्र्स क्लब की टीम 38.2 ओवर में 270 रन पर ढेर हो गयी। कष्यप ने 100 रन की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा राहुल डी नाथ ने 75, विनायक पराशर ने 47 रन बनाए। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के लिए नवीन कुमार सिंह ने 5, विपिन सैनी ने 2 विकेट चटकाए।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



