मिक्स्ड जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंटः समावेशी कप 2026 के सुपर 16 मुकाबले आज से, आठ जिलों की सर्वश्रेष्ठ टीमें होंगी आमने सामने, जानिए रोचक बातें
मध्यप्रदेश में सिनर्जी संस्थान की ओर से खेल के माध्यम से लैंगिक समानता और युवा नेतृत्व को मज़बूत करने वाली ऐतिहासिक पहल ‘समावेशी कप 2026 – मिक्स्ड जेंडर क्रिकेट टूर्नामेंट’ अब अपने सबसे रोमांचक चरण में प्रवेश कर रही है। हरदा जिले में 26 दिसंबर 2025 से पांच जनवरी 2026 तक जिला एवं तहसील स्तरीय लीग मुकाबलों में राज्य के आठ जिलों में हरदा, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, विदिशा, गुना, राजगढ़ और छतरपुर के 184 मिक्स्ड-जेंडर टीमों और 2200 से अधिक युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया। अब आज से सुपर 16 के मुकाबलों का रोमांच देखने को मिलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रत्येक जिले से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली 16 टीमें अब 15 जनवरी 2026 से नेहरू स्टेडियम हरदा में आयोजित होने वाले राज्य-स्तरीय सुपर 16 मुकाबलों में हिस्सा लेंगी। हरदा की प्रमुख छः टीम द युवा मिक्स मास्टर 11 गोंदागांव, स्काय 11 छिदगांव, गर्ल्स ऑन फायर, हंडिया , द गड़ामोड़ 11, बोरपानी 11, वीसीसी क्लब, गोमगांव ) हरदा जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस प्रकार होंगे सुपर-16 के मुकाबले
1. खंडवा वॉरियर्स बनाम द युवा मिक्स मास्टर 11, गोंदागांव
2. स्काय 11 छिदगांव (हरदा) बनाम आवास बस्ती, जीरापुर (राजगढ़)
3. गर्ल्स ऑन फायर, हंडिया (हरदा) बनाम रानी अवंती बाई, (छतरपुर)
4. टंट्या मामा, धनमई (बड़वानी) बनाम द गड़ामोड़ 11 (हरदा)
5. फ्यूजन फाइटर (खरगोन) बनाम बोरपानी 11 (हरदा)
6. ड्रीम ड्राइव (खरगोन) बनाम समानता, बामझर (खंडवा)
7. यूनिटी वॉरियर्स (विदिशा) बनाम विलेज विक्टर, अमलपुरा (खंडवा)
8. वीसीसी क्लब, गोमगांव (हरदा) बनाम गुना टाइटंस (गुना)
(ये टीमें 8 जिलों का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य-स्तर पर मैदान में उतरेंगी।) (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मैदान पर दिख रही असली समानता
समावेशी कप की सबसे खास बात यह है कि हर टीम में 8 लड़कियाँ और 5 लड़के होते हैं और टीम की कप्तान एक लड़की होती है, जबकि लड़के सहायक नेतृत्व की भूमिका निभाते हैं। हर मैच 6 ओवर का होगा, जिसमें 4 ओवर लड़कियाँ और 2 ओवर लड़के गेंदबाज़ी करेंगे, जो इस टूर्नामेंट को भारत का सबसे अनोखा और समानता-आधारित क्रिकेट आयोजन बनाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सिर्फ क्रिकेट नहीं, सोच बदलने का अभियान
समावेशी कप उन सामाजिक रूढ़ियों को चुनौती देता है जो खेल को पुरुषों की दुनिया मानती हैं। यह पहल ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों की लड़कियों को नेतृत्व, आत्मविश्वास और सार्वजनिक मंच देती है। सिनर्जी संस्थान के अनुसार, यह टूर्नामेंट एक खेल प्रतियोगिता नहीं बल्कि समानता, सम्मान और युवा नेतृत्व की जीवंत प्रयोगशाला है।
संपर्क करें
समावेशी कप संबंधित जिले का संपर्क नंबर:
रवि राजपूत (समावेशी कप लीड) 9926383054, 9575996021
विमल जाट – सीईओ – 9826081893
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



