बीमारी से हुई पत्नी की मौत, पति ने पत्नी के नाम से बनाया ट्रस्ट, लगाया स्वास्थ्य शिविर, गंभीर रोगों की हुई जांच, मंत्री जोशी ने किया उद्घाटन
उत्तराखंड के देहरादून में न्यू कैंट निवासी डॉ. सुनील अग्रवाल समाजसेवी हैं। वह निजी कॉलेज एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष भी हैं और छात्रों और निकॉलेज की समस्याओं को समय समय पर सरकार के सामने लाते हैं। कुछ ही माह पूर्व उनकी पत्नी का गंभीर बीमारी के चलते निधन हो गया। इलाज के लिए आर्थिक रूप से सक्षम इस व्यक्ति ने महसूस किया कि यदि किसी को समय से बीमारी का पता लग जाए तो वह बच सकता है। चिंतन और मनन करने पर उन्होंने दिल की इच्छा अपने मित्र एवं उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना को बताई। उन्होंने उपाय सुझाया कि पत्नी के नाम से ट्रस्ट बनाओ और लोगों के लिए बीमारियों की जांच के स्वास्थ्य कैंप लगाओ। ऐसे में डॉ. सुनील अग्रवाल ने पत्नी के नाम से नीलम अग्रवाल मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट बनाया और उसका पहला स्वास्थ्य जांच शिविर अपने घर पर ही आयोजित किया। इसमें 115 से अधिक लोगों ने एक साथ कई बीमारियों की जांच कराई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून के न्यू कैंट रोड पर आयोजित इस बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर में एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक डॉक्टरों के साथ नेत्र रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ ने लोगों की जांच कराई। ये जांच निशुल्क की गई। इन जांच में मुख्य रूप से लिवर फंक्शन टेस्ट, थायराइड टेस्ट, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन, कैल्शियम, नेत्र और दांत आदि जांच की गई। इसके अतिरिक्त बीएमआई मशीन से कंप्लीट बॉडी फैट कंपोजिशन चेक किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शिविर में लाभार्थियों को एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवाई भी निशुल्क वितरित की गई। शिविर का उद्घाटन उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, देहरादून के पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, उत्तराखंड पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा, इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन के प्रांतीय अध्यक्ष दीपक सिंघल, बालासेवा समिति के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर के संजय गर्ग और क्षेत्रीय पार्षद भूपेंद्र कठैत ने दीप प्रज्वलित कर और नीलम अग्रवाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से यह शिविर पूरी तरह से निशुल्क रखा गया। शिविर में 115 से अधिक लाभार्थियों की विभिन्न डॉक्टरों और लैब टेस्ट की ओर से जांच की गई। साथ ही डॉक्टरों की ओर से सुझाई गई एलोपैथिक, आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवाई निशुल्क वितरित की गई। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट स्वास्थ्य सेवाओं के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा। स्वस्थ समाज की अवधारणा के लिए निरंतर जन जागरण अभियान चलाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने ट्रस्ट के गठन की सराहना करते हुए ट्रस्ट के कार्य को समाज के लिए उल्लेखनीय उदाहरण बताया। उन्होंने कहा की स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करना सच्ची जनसेवा है। पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष अशोक वर्मा ने भी ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से डॉक्टर नरेश भंडारी, डॉक्टर एनएल अमोली, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मयंक कोहली, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सिमरन भंडारी के अलावा डॉ गणेश गिरी, डॉ शैली गुप्ता, डॉक्टर रितु बडोनी, बीएमआई मशीन टेक्निशियन गोपाल रावल, लैब टेक्नीशियन हिमानी राघव, प्रिंसी टम्टा, सृष्टि भट्ट, सहयोगी अक्षय अग्रवाल, सुरभि जैन, महक गोयल, अमित अग्रवाल, शोभित जैन, राघव गोयल का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही शिविर में विभिन्न संस्थाओं से प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



