24वीं उत्तराखंड राज्य क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता, ये रहे विजेता
24वीं उत्तराखंड राज्य क्रॉस कंट्री 2025 का आयोजन उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एवं उत्तराखंड शासन के खेल एवं युवा कल्याण के विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने सभी आठ वर्गों की रेस, गन फायर से शुरू कराया। सभी रेस पूरी होने के पश्चात उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
क्रॉस कंट्री के परिणाम
बालक वर्ग अंडर 16 (2 किलोमीटर) – देहरादून के रिहान प्रथम, अनंत देव चौधरी द्वितीय तथा अल्मोड़ा के नितेश सिंह जीना तृतीय स्थान।
अंडर 18 (6 किलोमीटर) – हरिद्वार के बादल प्रथम, उधम सिंह नगर के धीरज सिंह बिष्ट द्वितीय तथा देहरादून के आयुष शर्मा तृतीय स्थान।
अंडर 20 (8 किलोमीटर)- उधमसिंह नगर के नीरज नेगी प्रथम व सौरव रावत द्वितीय तथा टिहरी गढ़वाल के मनजीत सिंह तृतीय स्थान।
पुरुष वर्ग (10 किलोमीटर) – चमोली के संदीप कुमार देवरारी प्रथम, उत्तराखंड पुलिस के राजेश कुमार द्वितीय व चंपावत के बिपिन चंद्र जोशी तृतीय स्थान पर रहे।
बालिका वर्ग अंडर 16 (2 किलोमीटर) – देहरादून की गायत्री शर्मा प्रथम, टिहरी गढ़वाल की गोरी रावत द्वितीय व अल्मोड़ा की दीपा नेगी तृतीय स्थान।
अंडर 18 (4 किलोमीटर) – उत्तरकाशी की रोशनी कालुरा प्रथम, अल्मोड़ा की अंजलि द्वितीय व कोमल बिष्ट तृतीय स्थान।
अंडर 20 (6 किलोमीटर) – नैनीताल की भावना नेगी प्रथम, चंपावत की सोनी ज्ञान सिंह द्वितीय व नैनीताल की खुशी बिष्ट तृतीय स्थान।
महिला वर्ग (10 किलोमीटर) – हरिद्वार की सोनिया प्रथम, चमोली की अनीशा द्वितीय व देहरादून की मधु पवार तृतीय स्थान पर रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अमित सिन्हा का संबोधनइससे पहले अपने उद्बोधन में अमित सिन्हा ने प्रतिभागियों को पूरी मेहनत ईमानदारी और निष्ठा के साथ खेलों की तैयारी और उसमें प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कि खेलों में उत्तराखंड के लिए असीम संभावनाएं हैं। युवा कल्याण व उत्तराखंड शासन की ओर से अनेक योजनाएं प्रारंभ की गई हैं। हमारा प्रयास होगा कि 2030 के कॉमनवेल्थ तथा 2036 के ओलंपिक खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों की उपलब्धि के आधार पर हमारा देश भारत श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि रही। इससे पूरे प्रदेश में खेलों का एक बहुत अच्छा ढांचा तैयार हो गया। कई स्टेडियम बनाए गए। खेलों के लिए नवीनतम इंस्ट्रूमेंट मंगाए गए। इसका उपयोग राष्ट्रीय खेलों के बाद स्थानीय खिलाड़ी कर रहे हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों तथा आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया कि इस तरीके से धुंध और कोहरे भरे वातावरण में भी आयोजकों ने बड़ी मेहनत से काम किया है, वे साधुवाद के पात्र हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड एथलेटिकस एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद दिया। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से जिन एथलीटस का प्रदर्शन एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के मानकों के अनुरूप होगा, उनका चयन 24 जनवरी को रांची में आयोजित होने वाली 60वीं नेशनल क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इस राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में उत्तराखंड के विभिन्न जिलों से लगभग 280 धावकों ने प्रतिभाग़ किया। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के मुख्य प्रशिक्षक गुरुकुल सिंह ने सभी एथलीट्स, उनके पेरेंट्स व प्रशिक्षकों को अवगत कराया कि भारतीय एथलेटिक्स संघ ड्रग्स के गलत इस्तेमाल के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस रखते हैं। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ ने स्टेट क्रॉस कंट्री के मौके पर एक साफ़ संदेश दिया कोई भी खिलाड़ी रिकवरी और प्रोटीन बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट्स का इस्तेमाल न करें। अच्छे नैचुरल डाइट और रिकवरी उभरते हुए एथलीटों के लिए सबसे अच्छे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाध्यापक राजेश ममगाईं, उत्तराखंड एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष एम सी शाह, संयुक्त सचिव मधुसूदन जोशी, अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता विनोद पोखरियाल व यशवंत रावत, जिला एथलेटिक्स संघ अल्मोड़ा के सचिव ललित नारायण सिंह, आर एस रावत, अविरल बेलवाल विशेष अतिथि के रूप से उपस्थित रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लोकेश कुमार के नेतृत्व में मनीष भट्ट, आर एस राणा, अवतार सिंह, हेमराज सिंह, उर्मिला राणा, अंकुश कुमार, दिव्यानी रावत, दिया बिष्ट, स्वाति, अवतार सिंह, अखिलेश कोठारी, अफजाल बेग, आदित्य कुमार, अमित बिजलवान ने निर्णायकों की भूमिका निभाते हुए पूरी प्रतियोगिता को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
मंच का संचालन विजय रावत द्वारा बखूबी किया गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



