5जी की दौड़ में जियो सबसे आगे, 23 करोड़ ग्राहक जोड़े, जियो बीपी ने लॉंच किया नया को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड
जियो देश में 5G टेक्नोलॉजी का सबसे बड़ा खिलाड़ी बनकर उभरा है। CLSA की नई रिपोर्ट बताती है कि अब तक 23 करोड़ से ज्यादा ग्राहक जियो के 5G नेटवर्क से जुड़ चुके हैं। कोई भी भारतीय ऑपरेटर इतनी बड़ी तादाद में 5जी यूजर नहीं जोड़ सका है। रिपोर्ट के मुताबिक जियो का 5G स्टैंड-अलोन नेटवर्क पूरे देश में सबसे बड़ा और तकनीकी रूप से सबसे बेहतर है। इसी नेटवर्क के दम पर जियो को 5G की दौड़ में सबसे आगे खड़ा दिखाई दे रहा है। कंपनी के कुल 50 करोड़ से अधिक ग्राहकों में से करीब आधे अब 5G सर्विस पर शिफ्ट हो चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रिपोर्ट के मुताबिक जियो और एयरटेल मिलकर देश में 40 करोड़ से अधिक 5G उपयोगकर्ता जोड़ चुके हैं। भारत के मोबाइल डेटा बाजार में इन दोनों कंपनियों की सम्मिलित राजस्व हिस्सेदारी 81% तक पहुंच गई है। 5G शुरू होने के बाद से बाजार की अधिकतर वृद्धि इन्हीं दो कंपनियों के हिस्से में आई है। इसमें से भी जियो ने 5जी के क्षेत्र में लीडर की भूमिका निभाई है। रिपोर्ट के अनुसार देश भर में 5G स्मार्टफोन की लोकप्रियता भी तेजी से बढ़ी है। यह अब 91% का आंकड़ा छू चुकी है। 5जी के तेज़ नेटवर्क विस्तार को इसने और मजबूती दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जियो केवल मोबाइल 5G में ही नहीं, बल्कि घरों में इंटरनेट पहुंचाने की श्रेणी में भी सबसे आगे निकल गया है। कंपनी के पास 2.3 करोड़ होम ब्रॉडबैंड ग्राहक हैं, और इनमें से 95 लाख घर अब जियो के 5G FWA (Fixed Wireless Access) यानी जियोएयरफाइबर पर चल रहे हैं। कंपनी का लक्ष्य जियोफाइबर व जियोएयरफाइबर से 10 करोड़ ग्राहकों को जोड़ने का है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जियो का 5G FWA देश में होम इंटरनेट की तस्वीर तेजी से बदल रहा है और नए उपयोगकर्ताओं को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम बन रहा है। भारत के लगभग 30 करोड़ घरों में से वायर्ड ब्रॉडबैंड कनेक्शन केवल 4.5 करोड़ घरों तक ही पहुंचा है। ऐसे में इस सेगमेंट में वृद्धि की बहुत बड़ी गुजाइश है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इंडसइंड बैंक और जियो-bp का नया मोबिलिटी+ क्रेडिट कार्ड: ईंधन पर मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
इंडसइंड बैंक और जियो-bp ने एक नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड—‘इंडसइंड बैंक जियो-bp मोबिलिटी+ क्रेडिट कार्ड’ लॉन्च किया है, जो उन उपभोक्ताओं के लिए बनाया गया है। ये रोज़ाना के सफर और डिजिटल भुगतान पर निर्भर रहते हैं। यह इंडसइंड बैंक का पहला फ्यूल केंद्रित कार्ड है और जियो-bp का पहला को-ब्रांडेड ऑफर। RuPay नेटवर्क पर आधारित यह कार्ड देशभर में जियो-bp के 2050 से अधिक मोबिलिटी स्टेशनों पर ईंधन खर्च को अत्यधिक लाभकारी बनाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्ड की शुरुआत में ही ग्राहकों को जियो-bp स्टेशन पर पहली फ्यूल ट्रांजैक्शन के बदले 400 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे, जबकि हर ₹100 के ईंधन खर्च पर 12 रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा, हर महीने जियो-bp स्टेशनों पर ₹4,000 खर्च करने पर 200 बोनस पॉइंट्स भी कमाए जा सकेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ईंधन लाभों के साथ यह कार्ड लाइफस्टाइल रिवॉर्ड्स भी देता है। ग्राहकों को wildbean कैफे पर पहली ट्रांजैक्शन करने पर ₹200 मूल्य का कूपन मिलेगा, और सुपरमार्केट, डाइनिंग तथा ग्रॉसरी पर किए गए खर्च पर प्रति ₹100 के बदले पांच रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाएंगे। सालाना ₹2 लाख के खर्च पर 4,000 बोनस पॉइंट्स का माइलस्टोन रिवॉर्ड भी इसमें शामिल है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डिजिटल सुविधा के मामले में यह कार्ड और भी उपयोगी है क्योंकि RuPay की मदद से UPI भुगतान की सुविधा उपलब्ध है। कार्ड की जॉइनिंग फीस ₹499 + GST रखी गई है, जिसे पहले 30 दिनों में ₹10,000 का खर्च पूरा होने पर माफ कर दिया जाएगा। कमाए गए रिवॉर्ड पॉइंट्स को जियो-bp मोबिलिटी स्टेशनों, कंवीनियंस स्टोर और wildbean कैफे पर आसानी से रिडीम किया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लॉन्च के दौरान इंडसइंड बैंक के एमडी और सीईओ राजीव आनंद ने कहा कि यह साझेदारी बैंक और जियो-bp की ग्राहक-केंद्रित और नवाचार-प्रधान सोच का परिणाम है, जो उपभोक्ताओं को एक स्मार्ट और भविष्य-तैयार मोबिलिटी समाधान देती है। जियो-bp के चेयरमैन सार्थक बेहुरिया ने बताया कि यह सहयोग देश के मोबिलिटी इकोसिस्टम को नए मुकाम पर ले जाएगा और उपभोक्ताओं को अधिक सुविधाजनक और मूल्यवान अनुभव प्रदान करेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
जियो-bp के सीईओ अक्षय वाधवा ने बताया कि ग्राहक इस कार्ड के जरिये साल भर में 60 लीटर तक मुफ्त ईंधन का लाभ उठा सकते हैं और हर फ्यूलिंग पर 4.25% तक वैल्यू बैक प्राप्त कर सकते हैं। यह कार्ड चुनिंदा जियो-bp आउटलेट्स एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जहां उपभोक्ता तेज़ डिजिटल ऑनबोर्डिंग के साथ पहले दिन से रिवॉर्ड्स पाना शुरू कर सकते हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



