विधायक विनोद चमोली ने किया न्यूरोस्टेप स्पाइनल कॉर्ड एवं न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन
देहरादून में पटेलनगर क्षेत्र में स्थित स्वास्तिक एन्क्लेब में न्यूरोस्टेप स्पाइनल कॉर्ड एवं न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर का उद्घाटन धर्मपुर विधायक विनोद चमोली और बीजेपी नेता शेखर वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। विधायक विनोद चमोली ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि देहरादून उत्तराखंड में न्यूरोलॉजिकल और स्पाइनल कॉर्ड से जुड़ी समस्याओं के लिए उन्नत और विशेषीकृत पुनर्वास सेवाओं की अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने NEUROSTEP से मरीजों को अत्याधुनिक तकनीक, विशेषज्ञ टीम और साक्ष्य-आधारित उपचार के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के प्रयास की प्रशंसा की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
न्यूरोस्टेप सेंटर की निदेशक डॉ. नीलम मेहरा (PT) और फाउंडर डॉ. सुनील सैनी (PT) ने बताया कि इस सेंटर का उद्देश्य स्पाइनल कॉर्ड इंजरी, स्ट्रोक, सेरेब्रल पाल्सी, पार्किंसन, बाल चिकित्सा समस्याओं, स्पोर्ट्स इंजरी और ऑर्थोपेडिक स्थितियों के लिए एक ही छत के नीचे व्यापक पुनर्वास सेवाएँ प्रदान करना है। सेंटर अत्याधुनिक उपकरणों, तकनीकों और मल्टी-डिसिप्लिनरी एप्रोच के साथ देहरादून में उच्चस्तरीय न्यूरो-रिहैबिलिटेशन सेवाओं का नया मानक स्थापित करने की दिशा में कार्यरत है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




