पर्वतीय जनपदों में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत चिंताजनक, सुधार के लिए प्रदेश में कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलनः सूर्यकांत धस्माना
उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में ध्वस्त पड़ी स्वास्थ्य सेवाओं की पोल टिहरी के भिलंगना क्षेत्र में दो महीनों में तीन प्रसुता महिलाओं की उपचार ना मिलने से हुई मौत ने खोल दी है। यह बात उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि भिलंगना क्षेत्र के बासर गांव की 22 वर्षीय रवीना को दीपावली के आस पास प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी बालेश्वर लाया गया। जहां उसको उपचार के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां प्रसव के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी तरह वर्षीय प्रसुता अनीशा को भी उपचार के लिए सीएचसी बालेश्वर ले जाया गया और उसे देहरादून में दून अस्पताल रेफर किया गया। जहां उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। धस्माना ने कहा कि पिछले मंगलवार को 24 वर्षीय प्रसुता नीतू को सीएचसी पिलखी उपचार के लिए लाया गया। उसे श्रीनगर के लिए रेफर कर दिया गया और उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस नेता धस्माना ने कहा कि राज्य की अधिकांश पीएचसी व सीएचसी के यही हालत हैं। इसी प्रकार जिला अस्पतालों में भी पर्याप्त स्पेशलिस्ट व सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों की भारी कमी है। महिला चिकित्सकों व सर्जनों का भारी आभाव है। इसके कारण पीएचसी, सीएचसी व जिला अस्पताल मरीजों को हायर सेंटर रेफर कर देते हैं। इनमें से बड़ी संख्या में मरीज समय पर उपचार न मिलने से मौत के मुंह में समा जाते हैं। धस्माना ने कहा कि प्रदेश के इन बिगड़े हालातों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी शीघ्र बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



