ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की एक और उपलब्धि, क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग में भारत में 41वीं रैंक
उत्तराखंड में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर अपनी प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक ले जाकर शिक्षा के मानचित्र पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2025 में देश भर में 41वीं रैंक हासिल की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
क्यूएस सस्टेनेबिलिटी की यह रैंकिंग विश्विद्यालयों को पर्यावरणीय, सामाजिक और प्रशासनिक योगदान की वैश्विक मापदंडों के आकलन पर दी जाती है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग में देश भर में 41वां स्थान प्राप्त करना यह साबित करता है कि ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय केवल अकादमिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं है, बल्कि सतत् विकास, सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक प्रेरक और अग्रणी संस्थान के रूप में अपनी छाप छोड़ रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गौरतलब है कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने पहले भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सफलता का परचम फहराया है। देश भर के शीर्ष सौ विश्वविद्यालयों की एनआईआरएफ रैंकिंग की सूची में 48वीं रैंक हासिल की है। ग्राफिक एरा ने लगातार छः वर्षों से देश के सौ शीर्ष विश्वविद्यालयों की एनआईआरएफ रैंकिंग में अपना स्थान बनाए रखा है। इसके अलावा क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दक्षिण एशिया में 138वां और समग्र एशिया में 523वां स्थान हासिल कर ग्राफिक एरा ने वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिष्ठा और पहचान को और मजबूत किया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




