हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग में कार्यशाला, स्तन कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता जरूरी
देहरादून में हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग जौलीग्रांट ने बीसीवाईडब्ल्यू फाउंडेशन (यूएसए) के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता पर एक महत्वपूर्ण व्याख्यान का आयोजन किया। ‘हीलिंग बियॉन्ड द हॉस्पिटल’ विषय पर आधारित इस सत्र का मुख्य उद्देश्य स्तन कैंसर की शीघ्र पहचान और समय पर उपचार के महत्व को रेखांकित करना रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के आदि कैलाश सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सामुदायिक कल्याण एवं स्वास्थ्य संवर्धन विशेषज्ञ लोर्ना लार्सन मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने विशेष रूप से युवा किशोरियों के बीच स्तन कैंसर को लेकर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि स्तन कैंसर की रोकथाम के लिए नियमित स्तन आत्म-परीक्षण अत्यंत आवश्यक है, जिससे रोग की शुरुआती अवस्था में पहचान संभव हो पाती है। उन्होंने छात्राओं को निवारक स्वास्थ्य देखभाल, स्वस्थ जीवनशैली और दैनिक आदतों में सकारात्मक बदलाव अपनाने के लिए प्रेरित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
व्याख्यान के बाद आयोजित प्रश्नोत्तर सत्र में नर्सिंग छात्राओं और फैकल्टी सदस्यों सहित करीब 300 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। छात्राओं ने अपने सवाल पूछे और विशेषज्ञ ने उनके संदेह दूर किए। कार्यक्रम के अंत में एचआईएमएस की प्रिंसिपल डॉ. रेनू धस्माना ने लोर्ना लार्सन को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. संचिता पुगाजंडी, डॉ. कमली प्रकाश सहित अन्य फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



