कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने राज्य आंदोलन के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मुज़फ्फरनगर स्थित रामपुर तिराहा पहुंचकर उत्तराखंड राज्य आंदोलन के वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उत्तराखंड राज्य की स्थापना के रजत जयंती समारोह को लेकर कांग्रेस ने एक पखवाड़े के कार्यक्रम आयोजित किए हैं। इसके तहत हर दिन अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रामपुर तिराहा में करन माहरा ने आंदोलन के दौरान उत्तराखंड के सैकड़ों आंदोलनकारियों की सहायता करने वाले पंडित महावीर शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। साथ ही कहा कि महावीर शर्मा जैसे महान लोगों की निस्वार्थ सेवा और त्याग ही हमारे राज्य निर्माण की असली ताकत रही है। इस अवसर पर करन माहरा ने महावीर शर्मा के पुत्र और पौत्र से भी भेंट की तथा उनके कार्यों और योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
करन माहरा ने कहा कि रामपुर तिराहा हमारे राज्य के संघर्ष और बलिदान का प्रतीक है। उत्तराखंड के उन वीर सपूतों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके सपनों का उत्तराखंड बनाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। करन माहरा के साथ कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश महामंत्री वीरेंद्र पोखरियाल, सहित कांग्रेस के विधायक, जिला एवं महानगर अध्यक्ष के साथ ही अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी थे।नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




