ग्राफिक एरा में 32 फीट ऊंचे रावण का दहन, पुतला तैयार करने वाली टीम को मिला पुरस्कार

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा में असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप में रावण दहन किया गया। जैसे ही 32 फिट ऊँचे रावण का पुतला धधकती ज्वालाओं में समाया, पूरा परिसर “जय श्री राम” के नारों से गूंज उठा। रावण का पुतला तैयार करने वाली ग्राफिक यूनिवर्सिटी की पेपर टेकी टीम को 51,000 का पुरस्कार दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन डॉ. कमल घनशाला ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में अच्छाई और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें और हर परिस्थिति में नकारात्मकता को पीछे छोड़े। कार्यक्रम में संगीत और जयकारों के संगम ने वातावरण को धर्म और संस्कृति की दिव्य आभा से आलोकित कर दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ राकेश कुमार शर्मा, कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह, प्रो वाइस चांसलर डॉ संतोष एस सर्राफ, कुलसचिव डॉ नरेश कुमार शर्मा, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ अमित आर भट्ट, कुलसचिव डॉ डी के जोशी सहित शिक्षक- शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यदि आप अपनी पसंद की खबर शेयर करोगे तो ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। बस इतना ख्याल रखिए।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।